Box Office पर धमाका करने के बाद OTT पर दस्तक देगी Fighter, सिनमाघरों में चूके तो घर पर ले मजा, जानें कब होगी रिलीज?

फिल्म में ऋतिक रोशन दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, संजीदा शेख, अक्षय ओबेरॉय जैसे मशहूर कलाकार भी शामिल है।

बॉलीवुड इंडस्ट्री की क्वीन दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की फिल्म ‘फाइटर’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई की। यह फिल्म गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई थी जो करीब 2 महीने तक बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन करने में कामयाब रही। अब खबर आई है कि ‘फाइटर’ जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। यह उन लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है जो सिनेमाघरों में जाकर फाइटर नहीं देख पाए अब वह अपने ही घर में बैठकर आराम से इस फिल्म का लुफ्त उठा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं आखिर ‘फाइटर’ कब OTT प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे रही है?

बजट से ज्यादा की कमाई
बता दें, फिल्म में मशहूर अभिनेता ऋतिक रोशन दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, संजीदा शेख, अक्षय ओबेरॉय जैसे मशहूर कलाकार भी शामिल है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छे खासे रिव्यू मिले हैं। वहीं बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इस फिल्म की जमकर तारीफ की। इतना ही नहीं बल्कि यह फिल्म अब तक 300 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई करने में कामयाब रही। इस फिल्म का बजट 250 करोड़ के आसपास बताया गया है। ऐसे में इसने अपनी फिल्म की लागत को निकाल दिया है। अब फिल्म OTT पर रिलीज होने वाली है तो यह अपनी बजट से ज्यादा की कमाई कर ही लगी।

कब होगी OTT पर रिलीज?
बता दें, इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने 150 करोड़ में खरीदा है और यह फिल्म होली पर दस्तक देने वाली है। हालांकि अभी तक नेटफ्लिक्स या फिर मेकर्स की तरफ से इसकी आधिकारिक घोषणा तो नहीं की गई लेकिन हर तरफ यह चर्चा शुरू हो गई है कि 21 मार्च 2024 को फिल्म ‘फाइटर’ नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध हो जाएगी। ऐसे में दर्शक घर बैठे अब इस फिल्म का आनंद उठा सकते हैं।

सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी यह फिल्म साल 2019 में हुए पुलवामा हमले और बालाकोट एयर स्ट्राइक पर बनी है, जिसमें ऋतिक की एक्टिंग देखने लायक है तो वहीं दीपिका का रोल हर किसी का दिल जीत लेगा। इसके अलावा अनिल कपूर की एक्टिंग के तो क्या ही कहने? वह अब तक हर फिल्मों में बेहतरीन किरदार निभाते आए हैं। इसके अलावा अन्य किरदारों ने भी अच्छी परफॉर्मेंस दी है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि, अब OTT प्लेटफार्म पर ‘फाइटर’ कितनी कमाई करती है?

ये भी पढ़ें: फिल्में देख-देखकर ऊब गया है मन, तो आज ही OTT पर देख डालिए ये Documentaries, सच्ची घटना देख कांप उठेगी रुंह!

ताज़ा ख़बरें