फिल्में देख-देखकर ऊब गया है मन, तो आज ही OTT पर देख डालिए ये Documentaries, सच्ची घटना देख कांप उठेगी रुंह!

'द बुराड़ी डेथ्स' की कहानी आपके होश उड़ा सकती है। यह दिल्ली के बुराड़ी केस पर आधारित है जिसमें एक ही परिवार के करीब 11 सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया था।

क्या आप फिल्में देख-देख कर बोर हो गए हैं? कुछ नया और अच्छा कंटेंट देखना चाहते हैं? लेकिन आप समझ नहीं पा रहे हैं कि, आखिर देखें तो क्या देखें? तो फिर हमारे होते हुए आपको इतना परेशान होने की जरूरत क्या है? जी हां.. आज हम आपके लिए लेकर आए हैं भारत की कुछ ऐसी शानदार डॉक्यूमेंट्री जिन्हें देखने के बाद काफी रोमांचक महसूस करेंगे। इतना ही नहीं बल्कि कुछ वेब सीरीज तो ऐसी है जिनकी सच्ची घटना देखकर आपका दिल भी दहल जाएगा। OTT पर इस तरह की डॉक्यूमेंट्री भरी पड़ी हुई है, लेकिन यदि आप कंफ्यूजन है कि कौन सी डॉक्यूमेंट्री देखें? तो हम आपको बताएंगे कि कौन सी डॉक्यूमेंट्री की कहानी सबसे अच्छी है और आप इसका घर बैठकर ही लुफ्त उठा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कुछ देखने लायक डॉक्यूमेंट्री के बारे में..

द तलवार: बिहाइंड क्लोज्ड डोर्स
सबसे पहले बात करते हैं डॉक्यूमेंट्री ‘द: तलवार बिहाइंड क्लोज्ड डोर्स’ के बारे में। यह वेब सीरीज आरुषि हत्याकांड पर आधारित है जिसे आप डिज्नी+ हॉटस्टार पर देख सकते हैं। बता दे इस सीरीज में आपको जानी मानी एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा नजर आएंगी। इसके अलावा इरफान खान भी मुख्य किरदार में होंगे।

मुंबई माफिया
दूसरे नंबर पर पेश है ‘मुंबई माफिया: पुलिस बनाम अंडरवर्ल्ड’। नेटफ्लिक्स पर यह डॉक्यूमेंट्री आपको बहुत ही आसानी से मिल जाएगी। दरअसल, ये सीरीज मुंबई के मशहूर अंडरवर्ल्ड पर आधारित है जिसकी कहानी बेहद दिलचस्प है।

दिल्ली राउट्स
इसके बाद आती है ‘दिल्ली राउट्स: ए टेल ऑफ बर्न एंड ब्लेम’। दरअसल, यह दिल्ली में हुए कुछ मशहूर दंगों के बारे में है जिसमें आपको ऐसी-ऐसी कहानी देखने को मिलेगी जिसके कारण एक पल के लिए आपकी रूह कांप उठेगी। बता दे इस सीरीज को आप Voot पर देख सकते हैं।

करी एंड सायनाइड
इसके अलावा क्राईम-थ्रिलर डॉक्यूमेंट्री ‘करी एंड सायनाइड’ भी बहुत ही अच्छी सीरीज है। इस सीरीज आपको नेटफ्लिक्स पर आसानी से मिल जाएगी। बता दे यह सीरीज केरल के कोझीकोड़ के जॉली जोसेफ केस पर आधारित है जिसकी कहानी को खूब पसंद किया गया है। यह पिछले साल ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी जो अभी भी मौजूद है।

इंडियन प्रीडेटर
इसके अलावा ‘इंडियन प्रीडेटर-द बुचर ऑफ दिल्ली’ भी नेटफ्लिक्स पर आपको आसानी से मिल जाएगी। दरअसल, इस सीरीज में आपको चंद्रकांत झा नाम के एक सीरियल किलर की कहानी दिखाई गई है जो बहुत ही रोमांचक है। यदि आप क्राईम थ्रिलर जैसी सीरीज के शौकीन है तो यह वेब सीरीज केवल आपके लिए ही है। ये सीरीज आपका दिन बना सकती है।

द बुराड़ी डेथ्स
इसके अलावा ‘द: हाउस ऑफ सीक्रेट्स बुराड़ी डेथ्स’ की कहानी भी आपके होश उड़ा सकती है। दरअसल, यह कहानी दिल्ली के बुराड़ी केस पर आधारित है जिसमें एक ही परिवार के करीब 11 सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया था। बता दे इसकी कहानी आपको नेटफ्लिक्स पर मिल जाएगी।

ये भी पढ़ें: Farzi से Mirzapur तक, इन Series के अगले सीजन की आस में बैठे दर्शक, जानिए कब OTT पर देगी दस्तक?

ताज़ा ख़बरें