भोजपुरी अभिनेता Ravi Kishan को कोर्ट से बड़ी राहत, Shinova Shukla की DNA Test की याचिका खारिज, फैसले पर एक्टर ने दी प्रतिक्रिया

रिपोर्ट्स की माने तो गोरखपुर से वर्तमान भाजपा सांसद व मेगास्टार रवि किशन के ऊपर झूठे आरोप लगाकर उनके डीएनए टेस्ट की अर्जी लगाने वाली महिला शिनोवा शुक्ला को अदालत से फटकार मिली है

Mumbai Court Rejects Plea For BJP Candidate Ravi Kishan’s DNA Test: भोजपुरी अभिनेता व सांसद रवि किशन को मुंबई की दिंडोशी कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। जानकारी के मुताबिक अभिनेता रवि किशन को बड़ी राहत देते हुए मुंबई की डिंडोशी सत्र अदालत ने 25 वर्षीय शिनोवा शुक्ला की डीएनए टेस्ट वाली याचिका को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने कहा है कि प्रथम दृष्टया ऐसा कोई मामला नहीं नज़र आ रहा है कि महिला की मां और रवि किशन के बीच कोई पारिवारिक संबंध रहा हो। कोर्ट के इस फैसले पर अभिनेता रवि किशन का बयान भी सामने आया है। जानकारी के मुताबिक अभिनेता का कहना है कि हमें न्याय तंत्र पर पूरा भरोसा, झूठे आरोप लगाकर छवि धूमिल करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे।

रिपोर्ट्स की माने तो गोरखपुर से वर्तमान भाजपा सांसद व मेगास्टार रवि किशन के ऊपर झूठे आरोप लगाकर उनके डीएनए टेस्ट की अर्जी लगाने वाली महिला शिनोवा शुक्ला को अदालत से फटकार मिली है। कोर्ट ने सीधे सीधे रवि किशन को बड़ी राहत देते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा कहीं से भी नहीं लगता कि इस केस में कुछ भी संदेहास्पद है। जिसके लिए डीएनए टेस्ट की अनुमति दी जाए । इसमें कहीं से भी ऐसा नहीं लगता है कि महिला की मां और रवि किशन के बीच किसी भी तरह का कोई पारिवारिक संबंध रहा हो। तो फिर अदालत किस आधार पर इनका डीएनए टेस्ट कराएगी। इस फैसले के बाद रवि किशन अब आक्रामक रुख अख़्तियार कर चुके हैं और उनके जानने वाले कहते हैं कि दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा।

इस केस में जिन जिन लोगों ने छवि धूमिल करने का प्रयास किया है उन सबको जेल जाना होगा और रवि किशन की मानहानि का हर्जाना भी भरना होगा । यह कोई साधारण आरोप नहीं था और इसे लोकसभा चुनावों के ठीक पहले पब्लिक में उछालकर एक बेहद गलत संदेश फैलाया गया और इससे लोगों के मन में तरह तरह के विचार उतपन्न होते लेकिन समय रहते हुए ही माननीय अदालत ने दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया। विदित हो कि अभी कुछ ही दिनों पहले एक महिला अपर्णा सोनी उर्फ अपर्णा ठाकुर ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मेगास्टार रवि किशन पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा था कि रवि किशन उनकी बेटी शिनोवा के बायलोजिकल पिता हैं।

इतना ही नहीं इस महिला ने सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हुए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक इन झूठे आरोपों के साथ पहुंचने की कोशिश की थी । ऐसे में सांसद रवि किशन मुश्किलों में घिरते हुए नजर आए थे लेकिन आज मुम्बई के दिंडोशी कोर्ट के अंदर से आये इस केस के फैंसले से रवि किशन को बहुत बड़ी राहत मिली है । अभी डिटेल जजमेंट की कॉपी बाहर नहीं आई है लेकिन रवि किशन के करीबियों का कहना है कि इस पूरे मामले में बड़ी साजिश रची गई थी जिसका भंडाफोड़ आज अदालत के अंदर हो गया है और अब इस मामले में दोषियों को अंदर जाने के लिए तैयार रहना होगा।

ये भी पढ़े: Kajal Raghwani के साथ फिल्म “Vaidehi” से अपना डेब्यू करने जा रहे हैं नये जमाने के अभिनेता Manish Tiwari

ताज़ा ख़बरें