राजस्थान में 24 घंटे के अंदर पुजारी को जलाकर मारने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, बाकी आरोपियों की तलाश जारी

Rajasthan Temple Priest Allegedly Burnt Alive: देशभर से आएदिन एक के बाद एक घटना लगातार सामने आ रही है। इस बीच राजस्थान (Rajasthan) की घटना ने सबके होश ही उड़ा दिया है। दरअसल हुआ यू, राजस्थान के करौली (Karauli) में जमीनी विवाद में एक पुजारी को जलाकर मार डालने की घटना पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय करार दिया।

Rajasthan Temple Priest Allegedly Burnt Alive: देशभर से आएदिन एक के बाद एक घटना लगातार सामने आ रही है। इस बीच राजस्थान (Rajasthan) की घटना ने सबके होश ही उड़ा दिया है। दरअसल हुआ यू, राजस्थान के करौली (Karauli) में जमीनी विवाद में एक पुजारी को जलाकर मार डालने की घटना पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय करार दिया। इस बीच घटना के मुख्य आरोपी को हमले के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया है। वही दूसरी ओर, बुरी तरह से जले पुजारी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोप है कि दबंगों ने जमीन पर कब्जा करने के मामले में पुजारी को जलाकर मार डाला। पूरे प्रकरण पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा, सपोटरा, करौली में बाबूलाल वैष्णव की हत्या अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। सभ्य समाज में ऐसे कृत्य का कोई स्थान नहीं है। प्रदेश सरकार इस दुखद घटना में शोकाकुल परिजनों के साथ है। घटना के प्रमुख आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। कार्रवाई जारी है दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

पुलिस अधीक्षक करौली, मृदुल कच्छावा ने बताया कि ग्राम बूकना थाना सपोटरा में जमीनी विवाद में आग से झुलसे पुजारी के प्रकरण में पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी कैलाश पुत्र काडू मीना निवासी बूकना थाना सपोटरा जिला करौली को 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये भी पढ़े: हाथरस कांड पर Owaisi के निशाने पर आई उत्तर प्रदेश सरकार, कहा- अपनी नाकामी छिपा रही है UP सरकार

कल गुरुवार को जमीनी विवाद में आग से झुलसे पुजारी ने जैर इलाज अस्पताल पर्चा बयान पर बताया कि मेरा परिवार ग्राम बूकना में राधा गोपाल जी मंदिर की पूजा अर्चना करता है। मंदिर के नाम स्थित करीब 15 बीघा जमीन पर मैं और मेरा परिवार खेती बाड़ी करते हैं। हमारे गांव के कैलाश पुत्र काडू मीना तथा उसके परिजन इस मंदिर की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करना चाहते हैं।

(Rajasthan Temple Priest Allegedly Burnt Alive Over Land Encroachment)

पुजारी ने अपने बयान में बताया कि गुरुवार सुबह करीब 10 बजे कैलाश अपने परिजनों के आए और मेरे कब्जा शुदा बाडे पर टाटा (छान) बांध रहे थे, मैंने जाकर मना किया तो विवाद हो गया जिसमें टाटा (छान) में आग लगा दी और उस आगजनी में मैं गंभीर रूप से झुलस कर घायल हो गया। इस मामले पर थाना सपोटरा में केस संख्या 465/20 के अंतर्गत आईपीसी की धारा 143, 323, 448, 435, 307 के तहत पंजीबद्ध किया गया।

ये भी पढ़े: पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू हुए Corona Positive, राहुल गांधी समेत कई कांग्रेसी नेताओं के साथ शेयर किया था मंच

पुलिस अधीक्षक करौली द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया और इसकी ओर से सघन जांच और तलाशी की गई। टीम ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी कैलाश को घटना के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया और शेष आरोपियों की तलाश जारी है।

ताज़ा ख़बरें