हाथरस कांड पर Owaisi के निशाने पर आई उत्तर प्रदेश सरकार, कहा- अपनी नाकामी छिपा रही है UP सरकार

Owaisi Reaction on Hathras Rape Case: हाथरस (Hathras) कांड पर लगातार बयानबाजी जारी है। इस बीच हालही में इस मामलें में बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल, हालही में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) (PFI) को लेकर हो रहे खुलासे पर एआईएमआईएम (All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा कि सरकार अपनी नाकामियों को साजिश की आड़ में छिपा रही है।

Owaisi Reaction on Hathras Rape Case: हाथरस (Hathras) कांड पर लगातार बयानबाजी जारी है। इस बीच हालही में इस मामलें में बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल, हालही में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) (PFI) को लेकर हो रहे खुलासे पर एआईएमआईएम (All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा कि सरकार अपनी नाकामियों को साजिश की आड़ में छिपा रही है। एक इंटरव्यू के दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा।

एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- वेबसाइट तो अजीबोगरीब है। उसकी बुनियाद पर साजिश कर रहे हैं। जहां कहीं भी सरकार से गड़बड़ी हो तो वहां साजिश बना दिया जाए। यह पुरानी कहानी हो चुकी है। इसमें कोई सच्चाई नहीं है। उस बच्ची के साथ रेप हुआ। उस बच्ची का आपने सही इलाज नहीं करवाया।

ये भी पढ़े: पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू हुए Corona Positive, राहुल गांधी समेत कई कांग्रेसी नेताओं के साथ शेयर किया था मंच

https://www.instagram.com/p/CFjLWfQgknq/
Owaisi Reaction on Hathras Rape Case

ओवैसी ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए पूछा कि आपने ने दलित परिवार को अपनी लड़की के अंतिम संस्कार की इजाजत नहीं दी। रात में अंतिम संस्कार कर दिया गया। क्या ये भी अंतरराष्ट्रीय साजिश है। कब तक अपनी नाकामियों को इस तरह की बातों में छुपाते रहेंगे। बिहार चुनाव में हर मसले की गूंज होगी।

आपको बता दे, यूपी सरकार ने दावा किया है कि हाथरस की आड़ में दंगे कराने की साजिश रची जा रही थी। इस मामले में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) का नाम सामने आया है। इस मामले में पीएफआई के चार कार्यकर्ताओं को पुलिस ने मथुरा से गिरफ्तार किया था। उनके पास से विवादित साहित्य भी सामने आया था।

https://www.instagram.com/p/CF81Xa6gw72/

यूपी की शांति को भंग करने की साजिश में पीएफआई का नाम सामने आने के बाद पुलिस ने उसके मुखपत्र के संपादक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार संपादक शाहीन बाग के पीएफआई दफ्तर का सचिव भी था। पुलिस उसे रिमांड पर लेने की कोशिश कर रही है ताकि पूछताछ के बाद जांच को आगे बढ़ाया जा सके। वही दूसरी ओर उत्तर प्रदेश सरकार ने सीबीआई जांच की घोषणा भी कर दी है। सरकार ने एसआईटी को जांच रिपोर्ट सौंपने के लिए दस और दिन का समय दिया है।

ताज़ा ख़बरें