पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू हुए Corona Positive, राहुल गांधी समेत कई कांग्रेसी नेताओं के साथ शेयर किया था मंच

देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच देश के कई राजनेता (Politician) भी इस कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके है। अब हालही में पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू (Balbir Singh Sidhu) भी करोना वायरस से संक्रमित हो गए है।

Balbir Singh Sidhu Test Covid Positive: देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच देश के कई राजनेता (Politician) भी इस कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके है। अब हालही में पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू (Balbir Singh Sidhu) भी करोना वायरस से संक्रमित हो गए है। उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल, बलबीर सिंह सिद्धू होम क्वारंटाइन (Home Quarantine) हो गए हैं। हालांकि, अभी हाल ही में उन्होंने 4 अक्टूबर को पंजाब के मोगा में हुई ट्रैक्टर रैली में शिरकत की थी। यहां उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कई अन्य कांग्रेसी नेताओं के साथ मंच भी साझा किया था।

नए कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम में राहुल गांधी, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और कई अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता शामिल हुए थे। इस दौरान तीन दिनों तक राहुल गांधी ने राज्य में कई ‘ट्रैक्टर रैलियों’ का नेतृत्व किया। इन्हीं रैलियों के दौरान बलबीर सिंह सिद्धू ने राहुल गांधी के साथ मंच साझा किया। इसके अलावा और भी कई नेता उनके करीबी संपर्क में आए।

ये भी पढ़े: Sushant Singh Case: रिया चक्रवर्ती की जमानत से निराश हुए शेखर सुमन, कहा- ‘सब खत्म, घर चलें’?

Punjab Health Minister Balbir Singh Sidhu Test Covid Positive

स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू के बारे में जानकारी देते हुए मोहाली के सिविल सर्जन मंजीत सिंह ने बताया कि सिद्धू को हल्का बुखार और गले में खराश है। उन्होंने बताया कि बलबीर सिंह सिद्धू की हालत स्थिर है। फिलहाल वह घर में क्वारंटाइन हैं। उन्होंने कहा कि जो भी लोग मंत्री के संपर्क में आए हैं, उन सभी की जांच की जाएगी।

मिली जानकारी के मुताबिक, बलबीर सिंह सिद्धू को मंगलवार की सुबह बुखार की शिकायत हुई थी। तभी उन्होंने अपना कोरोना टैस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उनके पॉजिटिव आने के बाद अब हो सकता है कि राहुल गांधी सहित कांग्रेस की लीडरशिप के कई नेताओं को भी अपना टेस्ट कराना पड़े। क्योंकि, ट्रैक्टर रैली में वह कई नेताओं से मिले थे।

ताज़ा ख़बरें