Breaking! आगरा के Jaypee Palace में Payal Rohatgi और Sangram Singh एक दूसरे के साथ लेंगे साथ फेरे

Payal Rohatgi & Sangram Singh Marriage - पायल रोहतगी और संग्राम सिंह 9 जुलाई 2022 के पावन दिन शादी कर रही हैं , ऐसी कयासे लगाई जा रही थी कि शादी गुजरात मे होगी, राजस्थान में होगी या हरियाणा में होगी लेकिन हाल ही में संग्राम सिंह ने इससे पर्दा हटा दिया हैं और उन्होंने बताया कि शादी आगरा के जेपी पैलेस में होगी, पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

Payal Rohatgi & Sangram Singh Marriage : कहते हैं अगर मुक्कदर में दो आत्माओ का मिलना लिखा हैं तब कायनात भी उन्हें मिलाने की जद्दोजहद में लग जाती हैं। और फिर दो अलग राहे, जीवन भर के लिए एक हो जाती हैं। जी हा, एक्ट्रेस पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) और रेसलर संग्राम सिंह (Sangram Singh) , किसे पता कि आगरा हाइवे पर हुई मुलाकात 7 जन्मों के बंधन में बंध जाएगी।

9 जुलाई 2022 के पावन दिन ये दोनों खूबसूरत जोड़ी शादी कर रही हैं , ऐसी कयासे लगाई जा रही थी कि शादी गुजरात मे होगी, राजस्थान में होगी या हरियाणा में होगी लेकिन हाल ही में संग्राम सिंह ने इससे पर्दा हटा दिया हैं और उन्होंने बताया कि शादी आगरा के जेपी पैलेस में होगी।

संग्राम सिंह ने कहा कि ,”कहते हैं कि डेस्टिनी अपना रोल अदा करती हैं। मैं पायल (Payal Rohatgi) से आगरा मथुरा रोड पर पहली बार मिला था । हम जुलाई को आगरा के जेपी पैलेस में शादी कर रहे । 3 दिन तक मेहंदी, हल्दी, संगीत ये सारी रस्मे अदा होंगी। आगरा में बहुत बड़े- बड़े पुराने सांस्कृतिक मंदिर हैं । हम मंदिर में परिवार वालो के मौजूदगी में शादी करेंगे। आगरा प्यार के प्रतीक के लिए जाना जाता हैं। इसके बाद हम दिल्ली और मुम्बई में रिसेप्शन रखेंगे इसके साथ ही हरियाणा के लोगो के लिए भी हम मिठाई और लड्डू भिजवाएंगे”। हम सनातन रीति रिवाजों के हिसाब से शादी करेंगे”।

पायल (Payal Rohatgi) कहती हैं ,” आगरा जाना जाता हैं ताजमहल के लिए , लेकिन आगरा में बहुत सारे हिन्दू मंदिर हैं जिनके बारें में हम नही जानते। आगरा में लोग हिन्दू मंदिरों के बारे में जाने इसीलिए मैं वहां शादी कर रही हु। मैं अपनी शादी हिन्दू रीति रिवाजों से करना चाहती हु। मेहन्दी, हल्दी और संगीत की सारी रस्मे, जेपी पैलेस में होंगी जहां हम रह रहे हैं ।यह एक बहुत प्राइवेट फंक्शन होगा जहां सिर्फ करीबी ही लोग होंगे। आगरा जो मुगल आर्किटेक्चर के लिए जाना जाता हैं। मैं चाहती हूं कि आगरा को लोग हिन्दू मंदिरों की खूबसूरती के लिए जाने, इसीलिए हम वहां शादी कर रहे हैं”. यह शादी बेहद सिक्योरिटी शैलेश एरिया में होगी, सिर्फ कोड वाले सदस्य की ही वेडिंग एरिया में एंट्री की अनुमति होगी

ये भी पढ़ें : बॉयफ्रेंड Adil के साथ Airport पर मुंह छुपाती दिखीं Rakhi Sawant, जाने क्या है मामला ?

ताज़ा ख़बरें