Abhishek Bachchan की अपकमिंग फिल्म ‘द बिग बुल’ का टीजर हुआ आउट, OTT प्लेटफॉर्म पर 8 अप्रैल को होगी रिलीज़

अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्म 'द बिग बुल' का टीजर आज रिलीज कर दिया गया है। फिल्म 8 अप्रैल को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।

Abhishek Bachchan Upcoming Film The Big Bull Teaser out: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की फिल्म ‘द बिग बुल’ का टीजर आज रिलीज कर दिया गया है।वही दूसरी ओर इसी के साथ ही अब फैंस का इंतजार भी ख़त्म हो गया है। दरअसल आज टीजर के साथ फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। ये फिल्म 8 अप्रैल को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर फैंस को 19 मार्च को देखने को मिलने वाला है। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म ‘द बिग बुल’ (The Big Bull) की कहानी 1992 में भारतीय स्टॉक मार्केट के सबसे बड़े स्कैम के आरोपी हर्षद मेहता पर आधारित है।

अभिषेक बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के टीजर वीडियो को शेयर किया है। टीजर की शुरुआत एक्टर अजय देवगन की आवाज से होती है। इस टीजर के वीडियो में 1987 की मुंबई दिखाई जा रही है और फिर अभिषेक बच्चन की एंट्री होती है। इसी के साथ बैकग्राउंड में अजय देवगन की आवाज में सुनाई देता है कि छोटे घरों में पैदा होने वालों को अक्सर बड़े सपनों को देखने से दुनिया मना कर देते हैं। इसलिए ही उसने अपनी दुनिया खड़ी कर दी, द बिग बुल।

ये भी पढ़े: Alia Bhatt Sita First Look: आलिया भट्ट के जन्मदिन पर वायरल हुआ एक्ट्रेस का सीता का फर्स्ट लुक

Abhishek Bachchan Upcoming Film The Big Bull Teaser out

अभिषेक बच्चन स्टारर फिल्म ‘द बिग बुल’ का टीजर देखकर आपको उनकी फिल्म ‘गुरु’ याद आ जाएगी। फिल्म में एक ऐसे आदमी की कहानी को दिखाया गया है, जिसने भारत के सपने बेच दिए।

बता दें पहले ये फिल्म 2020 में ही रिलीज होने वाली थी। लेकिन कोरोना महामारी की वजह से फिल्म की रिलीज टाल दी गई थी। अभिषेक बच्चन की ‘बिग बुल’ OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होगी। फिल्म ‘द बिग बुल’ क्राइम ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म को अजय देवगन और आनंद पंडित ने प्रोड्यूस किया है और कूकी गुलाटी ने डायरेक्ट किया है।

ताज़ा ख़बरें