पैसों की तंगी या कुछ और: ‘श्रीकृष्णा’ में ‘धृतराष्ट्र’ का किरदार निभाने वाले तारकेश चौहान क्यों कर रहे एडल्ट सीरीज में काम?

तारकेश चौहान जो एक समय पर 'बालिका वधू', 'तेनालीराम', 'दुर्गा', 'यह है आशिकी' जैसे टॉप सीरियल्स में काम करते थे। अब वह एडल्ट फिल्मों और सीरीज का हिस्सा है।

टीवी के सबसे मशहूर धारावाहिक ‘श्री कृष्णा’ में काम करने वाले कलाकारों को घर-घर में एक बड़ी सफलता हासिल हुई थी। रामानंद सागर के इस श्री कृष्णा धारावाहिक को उन दिनों खूब पसंद किया जाता था। वही इसमें काम करने वाले कलाकार को भी इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल हुआ, लेकिन इसमें काम करने के बाद कई सितारे गुमनाम हो गए तो कई अभी भी इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। वही श्री कृष्णा में धृतराष्ट्र का किरदार निभाने वाले अभिनेता तारकेश चौहान इन दिनों एडल्ट फिल्मों में काम कर रहे हैं जिसकी वजह से वह काफी लाइमलाइट में है। तो चलिए जानते हैं आखिर अभिनेता को एडल्ट फिल्मों में काम क्यों करना पड़ रहा है?

श्रीकृष्ण से मिली पहचान
दरअसल, तारकेश चौहान को धृतराष्ट्र के किरदार से अच्छी खासी सफलता हाथ लगी और लोग उन्हें इस किरदार से पहचानते भी है। लेकिन जब उन्हें एडल्ट फिल्मों में देखा गया तो उनके फैंस तरह-तरह के सवाल करने लगे। बता दे तारकेश चौहान जो एक समय पर ‘बालिका वधू’, ‘तेनालीराम’, ‘दुर्गा’, ‘यह है आशिकी’ जैसे टॉप सीरियल्स में काम करते थे। अब वह एडल्ट फिल्मों और सीरीज का हिस्सा है। जी हां.. अब वह एडल्ट सीरीज के बाबूजी बन चुके हैं और कई महिलाओं के साथ इश्क फरमाते हुए नजर आते हैं। इन दिनों वह उल्लू एप की एडल्ट सीरीज में काम कर रहे हैं।

इन शोज में काम कर चुके एक्टर
धार्मिक शो में काम करने के बाद तारकेश चौहान जब खुद से छोटी महिलाओं के साथ रोमांस करते दिखाई दिए। इसका खास कारण यह है कि, उन्हें इंडस्ट्री में काम मिलना बंद हो गया और पैसों की तंगी होने लगी। इस मजबूरी में उन्होंने उल्लू एप के एडल्ट सीरीज में काम करना शुरू कर दिया। तारकेश चौहान अब तक ‘पलंग तोड़ सिसकियां’, ‘केयरटेकर’, ‘रसीली’ जैसी वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं और इन सीरीज के बाद उनकी छवि भी पूरी तरह से बदल चुकी है।

बता दे तारकेश चौहान ने न केवल श्री कृष्णा बल्कि उन्होंने बी आर चोपड़ा की ‘महाभारत’ में भी काम किया है। इसके अलावा उन्हें टीवी सीरियल ‘अलिफ लैला’ के लिए भी जाना जाता है। फिलहाल वह सोशल मीडिया पर एक्टिव है और अपना एक यूट्यूब चैनल चलते हैं।

ये भी पढ़ें: TV की क़्वीन, OTT की जान, ये नन्ही बच्ची है एक्टिंग की दुनिया का बड़ा नाम, क्या आप पहचान पाए?

ताज़ा ख़बरें