Mansoor Ali Khan की माफी पर Trisha Krishnan ने किया रियक्ट, बोली गलती करना इंसानी स्वभाव है और माफी दैवीय गुण…

मंसूर अली खान को अपनी गलती का अहसास हो गया है और उन्होने एक्ट्रेस तृषा कृष्णन से माफी मांग ली है। मंसूर अली खान की माफी पर अब एक्ट्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है

Trisha Krishnan Reacts To Mansoor Ali Khan’s Apology: साउथ एक्टर मंसूर अली खान के एक्ट्रेस तृषा पर दिए विवाद बयान को लेकर पिछले कई दिनों से काफी चर्चा हो रही है। बहरहाल मंसूर अली खान को अपनी गलती का अहसास हो गया है और उन्होने एक्ट्रेस तृषा कृष्णन से माफी मांग ली है। मंसूर अली खान की माफी पर अब एक्ट्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इससे पहले दोनों विजय थलपति की फिल्म लियो में नजर आए थे।

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले अभिनेता मंसूर अली खान ने अपनी फिल्म लियो के बारे में बात की थी। जिसमें उन्होंने तृषा के साथ अभिनय किया था। मीडिया से बातचीत में मंसूर ने तृषा के साथ कोई सीन न कर पाने को लेकर अफसोस जाहिर किया था और कहा था कि जब मैंने सुना कि मैं तृषा के साथ अभिनय कर रहा हूं, तो मैंने सोचा कि फिल्म में एक बेडरूम सीन होगा। मैंने सोचा कि मैं उसे उसी तरह बेडरूम में ले जाऊंगा जैसे मैंने अपनी पिछली फिल्मों में अन्य अभिनेत्रियों के साथ किया था। मैंने बहुत सारे रेप सीन किए हैं और यह मेरे लिए नया नहीं है, लेकिन कश्मीर में शूटिंग के दौरान सेट पर मुझे तृषा दिखाई तक नहीं दी।

इसके बाद क्या था मंसूर अली खान की टिप्पणियों को लेकर सोशल मीडिया पर काफी नाराजगी जाहिर की गई और मंसूर पर भारतीय दंड संहिता की धारा 354 ए (यौन उत्पीड़न) और 509 (किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से शब्द, इशारा या कृत्य) के तहत मामला दर्ज किया गया। इसके बाद मंसूर ने माफी मांगने से इनकार कर दिया और उल्टा एक तरह से धमकी भी दी। हालाकि बाद में मंसूर अली खान शुक्रवार को जारी एक बयान के जरिए माफी मांग ली। मंसूर ने माफीनामे में लिखा कि मेरा समर्थन करने वाले सभी नेताओं,अभिनेताओं और मीडिया कर्मियों को दिल से धन्यवाद। उन सभी को मेरा सलाम जिन्होंने मेरी निंदा की।

मंसूर ने बयान के अंत में लिखा कि मेरी सह-कलाकार तृषा कृपया मुझे माफ कर दें। आशा है कि जब आप विवाह बंधन में बंधेंगी तो भगवान मुझे आपको शुभकामनाएं देने का अवसर प्रदान करे ताकि मैं आपके लिए मंगलसूत्र ला सकूं। मंसूर अली खान के बयान पर तृषा ने भी रियक्ट किया और कहा है कि गलती करना मानवीय है और माफ करना भगवान का गुण होता है। ऐसे में अब उम्मीद है कि दोनों के बीच विवाद खत्म हो गया है।

ये भी पढ़े: Ranbir Kapoor की Animal का गाना Saari Duniya Jalaa Denge क्या 60 के दशक की इस मशहूर फिल्म के गाने की कॉपी है ?

ताज़ा ख़बरें