Ranbir Kapoor की Animal का गाना Saari Duniya Jalaa Denge क्या 60 के दशक की इस मशहूर फिल्म के गाने की कॉपी है ?

अभिनेता रणबीर कपूर स्टारर फिल्म एनिमल के सारे गाने लोगों के पसंद आ रहे हैं। इन्ही में एक गाना बी प्राक ने गाया है जिसके बोले है सारी दुनिया जला दूंगा। ये गाना 60 के दशक के एक गाने से कॉपी कियी हुआ लगता है

Is Animal Song Saari Duniya Jalaa Denge Copied From A Retro Track: फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म एनिमल का पहला लुक जारी होते ही इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता बनी हुई है। इसके बाद टीजर और फिर ट्रेलर रिलीज होने के बाद दर्शक इस फिल्म को लेकर और ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं। एनिमल को लेकर दर्शकों के बीच जहां बज बना हुआ है। वहीं सोशल मीडिया पर भी एनिमल से जुड़ी खबरें लगातार वायरल हो रही हैं। अब सोशल मीडिया पर एक और खबर तेजी से फैल रही है कि इस फिल्म का एक गाना सारी दुनिया जला दूंगा 60 के दशक की एक मशहूर फिल्म फागुन के गाने से कॉपी किया गया है।

फिल्म एनिमल का गाना सारी दुनिया जला देंगे गायक बी प्राक ने अपनी आवाज़ में गाया है जिसे जानी ने अपने संगीत की धुनों से सजाया है और मजेदार बात ये है कि जानी ने ही इस गाने को लिखा भी है। इस गाने में पिता पुत्र के रिश्तों के बीच फिल्माया गया है। जो अपने पिता के प्यार में पागल है और कह रहा है कि अगर उनके पिता को कुछ भी हुआ तो वो दुनिया जला देंगे। संगीतकार जानी सारी दुनिया जला देंगे के गाने की इस धुन को रिक्रिएट किया है। ऐसा दावा किया जा रहा है। इसी गाने का एक वर्जन 1958 में रिलीज हुई फिल्म फागुन में देखने को मिलता है।

फागुन में ये गाना तब फिल्म जाता है जब नायक और नायिका को अलग कर दिया जाता है और फिर ये गाना होता है जिसे मोहम्मद रफी और आशा भोंसले ने अपनी आवाज़ में गाया है। संगीत ओपी नैय्यर का है। इस गाने के बोल हैं तुम रूठ के मत जाना। इन दोनों ही गानों में काफी समानता है। कहा जा रहा है कि इस गाने को एनिमल के सारी दुनिया जला देंगे के लिए कॉपी करके नया वर्जन बनाया गया है। हालाकि ये पहली दफा नहीं है। इससे पहले भी कई गानों से प्रेरित होकर बहुत से क्लासिक गाने बनाए गए हैं।

वैसे बात अगर फिल्म एनिमल की करें, तो इस फिल्म में कुल 7 ट्रैक हैं। जिन्हे विशाल मिश्रा,मनान भारद्वाज और जानी जैसे संगीतकारों ने अपनी धुनों से सजाया है। जबकि जानी,बी प्राक,सोनू निगम,श्रेया घोषाल और अरिजीत सिंह आदि गायकों ने अपनी आवाजें दी हैं। उम्मीद है कि एक्शन के साथ ही साथ फिल्म का संगीत भी लोगों को पसंद आएगा।

ये भी पढ़े: Animal में Rashmika Mandanna के एक्टिंग के सभी हुए मुरीद, पर Rashmika पहले नहीं थी फिल्म के लीड एक्ट्रेस की पहली पसंद

ताज़ा ख़बरें