Shah Rukh Khan Jawan Prevue Out: बॉलीवुड के किंग शाहरूख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म जवान का प्रीव्यू आज रिलीज कर दिया गया है। प्रीव्यू में कई फोल्ड हैं और वो फैन्स को पसंद आ रहे हैं। कई फिल्म समीक्षकों ने शाहरूख की जवान के प्रीव्यू को सराहा है। तो वहीं कई फैन्स भी सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि उन्होने आजतक ऐसा प्रीव्यू नहीं देखा है। निश्चित तौर पर शाहरूख खान की ये फिल्म भी पठान की तरह ब्लॉकबस्टर होने जा रही है। तो वहीं अगर प्रीव्यू का विस्तृत तरीके से आंकलन किया जाए, तो कहीं जगहों पर ऐसा लग रहा हैं कि प्रीव्यू के सभी फोल्ड्स कहीं न कहीं से इंस्पायर हैं या फिर कॉपी किया गया है।
फिल्म में शाहरूख के कई रूप दिखाई दे रहे हैं। कहीं वो मास्क में दिखाई दे रहे हैं, तो आखिरी पार्ट में किंग खान गंजे हो गए हैं और तब उनका खलनायकी वाला अंदाज़ नजर आ रहा हैं। प्रीव्यू भले ही बीस साल बाद के एक गाने पर किंग खान के डांस के बाद और इंप्रेसिव बना दिया गया हो। पर इससे एक बात तो जाहिर होती है कि फिल्म में कई जगहों पर डायरेक्टर एटली की अपनी सिग्नेचर स्टेप नजर आया है। फिल्म में नयनतारा के अलावा दीपिका पादुकोण और गर्ल की पूरी गैंग भी है। पर विलेन का चेहरा कहीं नजर नहीं आया है। हो सकता है कि वो टीजर या फिर ट्रेलर में दिख जाए। पर ये साफ है कि जवान के प्रीव्यू ने दर्शकों की उत्सुकता फिल्म के लिए बढ़ा दी है।
An Atlee Signature ?
— Actor Vijay Universe (@ActorVijayUniv) July 10, 2023
#JawanPrevue #Jawan #Leo pic.twitter.com/cuS8rx3dlJ
शाहरूख खान की इस फिल्म के प्रीव्यू में उनके डॉन वाली छवि भी कहीं जगहों पर नजर आई है। हो सकता है इसी वजह से शाहरूख ने फरहान अख्तर की डॉन 3 को करने से मना किया हो। क्योकि डॉन 3 को लेकर पिछले दिनों इसी तरह की खबर आई थी कि शाहरूख ने डॉन 3 को करने से मना कर दिया है।
Every masterpiece has its cheap copy.#Jawan #JawanPrevue #ShahRukhKhan pic.twitter.com/cCSqzpYBDC
— MASS (@Freak4Salman) July 10, 2023
हालाकि इसका आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। जवान के प्रीव्यू में हमें डॉन की छवि नजर आ रही हैं। इसके अलावा फिल्म में एक जगह पर शाहरूख खान ठीक वैसे ही मास्क में नजर आए हैं। जैसा कि मास्क फिल्म अपरिचित में फिल्म के हीरो विक्रम चिनॉय पहने नजर आए थे।
Your thoughts on Atlee getting inspiration from other movies for #JawanPrevue?#ShahRukhKhan pic.twitter.com/ZLyHki7OJn
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) July 10, 2023
सोशल मीडिया पर भी फैन्स इसे लेकर कुछ ऐसी ही बातें कर रहे हैं। एक यूजर ने डार्क नाइट,बाहुबली और अपरिचित से कुछ ऐसे ही स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर शेयर किये हैं और लिखा है एटली ने यहां यहां से इंसीपीरेशन लिया है। 7 सितंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म के प्रीव्यू को लेकर अधिकतर फैन्स ने इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर करार दिया है। अब देखना ये हैं कि शाहरूख खान,नयनतारा, दीपिका पादुकोण और विजय सेतुपति की लीड भूमिका से सजी इस फिल्म का ट्रेलर कैसा होता है।