Pak Actress Mahnoor Baloch ने की Shah Rukh Khan की बेइज्जती, कहा नहीं आती है उन्हे एक्टिंग वो सिर्फ…वीडियो वायरल होने पर हुई ट्रोल

माहनूर बलोच ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि शाहरूख खान को एक्टिंग नहीं आती है और ना ही वो खूबसूरती के पैमाने पर खरे उतरते हैं

Mahnoor Baloch Talks About Shah Rukh Khan: पाकिस्तानी एक्टर्स को अक्सर भारतीय एक्टरों की बुराई करते सुना जाता है। अभी कुछ दिन पहले सलमान खान को लेकर भी एक मशहूर पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने टिप्पणी की थी जिसके लिए वो ट्रोल का शिकार हुई थी। अब इस कदम में और आगे बढ़ते हुए पाकिस्तान की एक और एक्ट्रेस महनूर बलोच ने बॉलीवुड के किंग और सारी दुनिया के रोमांस के बादशाह के बारे में गलत बातें कर उनकी एक तरह से बेइज्जती की है। महनूर बलोच ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि शाहरूख खान को एक्टिंग नहीं आती है और ना ही वो खूबसूरती के पैमाने पर खरे उतरते हैं।

एक्ट्रेस महनूर बलोच से जब एंकर ने पूछा कि आप शाहरूख खान के बारे में क्या कहती हैं, आप तो कहती है कि उन्हे एक्टिंग नहीं आती है। इस पर महनूर ने कहा कि हां ये सच है। मैं ऐसा मानती हूं कि शाहरूख खान को एक्टिंग नहीं आती है और न ही वो खूबसूरती के पैमाने पर खरे उतरते हैं। महनूर बलोच ने ये तो माना कि शाहरूख खान एक बहुत अच्छे बिजनेसमैन हैं और वो उसी हिसाब से अपनी उम्दा मार्केटिंग करते हैं। मैं गलत हो सकती हूं, उनके बहुत से फैन्स हैं। इसमें कोई शक नहीं है लेकिन वो अच्छे एक्टर तो नहीं है।

महनूर के इस कमेंट के बाद वो सोशल मीडिया पर ट्रोल का शिकार हो गई हैं। ट्रोलर्स महनूर बलोच को खरी खरी सुना रहे हैं। एक ने लिखा है कि हां शाहरूख ने आपके देश में भी अच्छी मार्केटिंग की है ताकि आपके यहां की लड़कियां उनकी एक झलक पाने के लिए लाइन में लग जाएं। एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि मैडम आप निश्चित रूप से गलत हैं। वो एक्प्रेशंस के बादशाह हैं,उनकी आंखे बोलती हैं। एक्टिंग तो बाद में आती है।

आपको बता दे कि महनूर बलोच पाकिस्तानी कनाडाई एक्ट्रेस,मॉडल व फिल्म निर्माता हैं। जिन्होने 1993 में अपनी एक्टिंग जर्नी की शुरूआत एक टीवी सीरियल से की थी। बाद महनूर बलोच ने कई कामयाब टीवी सीरियल जैसे खूबसूरत,मेरा साया 2,इश्क इबादत,पछतावा आदि के नाम प्रमुख हैं। बलोच अक्सर अमेरिका में रहती है। और अब वो शाहरूख खान को एक्टिंग सिखा रही हैं। जिसे सारी दुनिया अपना हीरो मानती है।

ये भी पढ़े: Salman और Aamir Khan जैसे कई एक्टरों ने ठुकरा दी थी Sooryavansham, Amitabh Bachchan ने फिर इसे बना दिया Evergreen

ताज़ा ख़बरें