Arti Singh की शादी में Govinda को देख इमोशनल हो गई थी Kashmera Shah, बोली मैंने माफी मांगा लेकिन उन्होने पैर छूने नहीं दिया..

आरती सिंह की शादी की दूसरी रस्मों में मामा गोविंदा और उनका परिवार गैर हाजिर था। लेकिन शादी वाले दिन अचानक गोविंदा की एंट्री ने सभी को सरप्राइज कर दिया

Kashmera Shah Opens Up About Govinda at Arti Singh’s Wedding: हाल ही में मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह की शादी में बॉलीवुड से लेकर कई टीवी सितारों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी। आरती सिंह की शादी की दूसरी रस्मों में मामा गोविंदा और उनका परिवार गैर हाजिर था। लेकिन शादी वाले दिन अचानक गोविंदा की एंट्री ने सभी को सरप्राइज कर दिया। गोविंदा यहां भांजी आरती सिंह की शादी में आए और आशीर्वाद देकर चले गए। इस दौरान गोविंदा ने कृष्णा अभिषेक से भी मुलाकात की। हालाकि गोविंदा के आने से दोनों परिवारों के बीच जमी बर्फ थोड़ी पिघल तो गई लेकिन मामी यानि कि सुनीता अहूजा अभी भी नाराज हैं। वो शादी में नहीं आई थी।

इस पूरे मामले को लेकर पहली बार कृष्णा अभिषेक की वाइफ व एक्ट्रेस कशमीरा शाह ने चुप्पी तोड़ी है। कशमीरा ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए बताया है कि जब शादी की रस्में शुरू हुई और गोविंदा के परिवार से कोई नहीं आया तो सभी नाउम्मीद हो गए थे कि कोई नहीं आएगा। लेकिन शादी वाले दिन मैं गेट पर मेहमानों का स्वागत कर रही थी और कृष्णा स्टेज पर सभी का देखभाल कर रहे थे कि तभी अचानक से अभिनेता गोविंदा मेरे सामने आए। मैंने उनका स्वागत किया। पारंपरिक लहजे में नमस्कार किया और पहली बार अपने दोनों बच्चों से उनका परिचय कराया। इस दौरान उन्होने मेरे बच्चों को गले लगाकर प्यार किया। इसके बाद मैंने मांफी मांगते हुए उनके पैर छुने की कोशिश की लेकिन उन्होने दूर हटते हुए आशीर्वाद दिया कि जीते रहे, खुश रहो।

कशमीरा ने आगे कहा कि वो पूरी तरह से इमोशनल हो गई थी। ये देखकर कि चलो कम से कम मामा गोविंदा शादी में आए, लेकिन मामी सुनीता नहीं आई। कशमीरा ने कहा कि उनका गुस्सा करना जायज भी है। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि उन्होने मसले को हल भी कर लिया था लेकिन सुनीता 2018 के ट्विट वाले वाकये से काफी नाराज हैं। दरअसल 2018 में कशमीरा ने कलाकारों के डांस करने पर एक ट्विट किया था जिसमें उन्होने लिखा था कि लोग पैसे के लिए नाचते हैं। सुनीता ने इस ट्विट को गोविंदा से जोड़ लिया था और तभी से दोनों परिवारों के बीच रिश्तों में खटास चली आ रही है। शादी वाले दिन गोविंदा ने भले ही कृष्णा अभिषेक व बाकी लोगों से मुलाकात की लेकिन परिवार में नाराजगी कायम है।

इस मौके पर मामा गोविंदा को शादी में देख कृष्णा अभिषेक काफी खुश थे। कृष्णा ने कहा कि मामा आए हमें बहुत खुशी हुई। वो दिल की बात है। हमारा इमोशनल कनेक्ट है। आपको बता दें कि कृष्णा अभिषेक की बहन व एक्ट्रेस आरती सिंह ने हाल ही में दीपक चौहान से शादी की है। इस शादी में कई सितारे शामिल हुए। शादी के बाद जाते हुए गोविंदा ने भी पैपराजी से बातचीत में कहा था कि सब अपने ही बच्चे हैं।

ये भी पढ़े: जब दिन-रात दर्जनों सिगरेट फूंक जाती थीं Vidya Balan, इस फिल्म की वजह से स्मोकिंग की लग गई थी बुरी लत!

Latest Posts

ये भी पढ़ें