Rajesh Khanna की इस आदत से परेशान रहते थे फिल्म मेकर्स, एक्टर की वजह से इस शख्स की खूब होती थी पिटाई!

राजेश खन्ना ने अपने करियर में साल 1969 से लेकर 1971 लगातार करीब 15 सुपरहिट फिल्में दी। एक साथ इतनी हिट फ़िल्में देने वाले वह एकलौते अभिनेता थे।

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता राजेश खन्ना को भला कौन नहीं जानता? बड़े-बूढ़ों से लेकर बच्चों तक में राजेश खन्ना को लेकर एक अलग ही क्रेज था। भले ही राजेश खन्ना आज हमारे बीच ना हो लेकिन उनकी जिंदगी से जुड़े तमाम किस्से कहानियां चर्चा में रहती है। राजेश खन्ना ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। इतना ही नहीं बल्कि वह हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार रहे हैं। पिछले दिनों प्रेम चोपड़ा ने राजेश खन्ना के बारे में कई खुलासे भी किए थे। साथ उन्होंने बताया था कि राजेश खन्ना बहुत ही लेट सेट पर आते थे जिसकी वजह से हर कोई उनसे परेशान रहता था। तो चलिए डिटेल में जानते हैं राजेश खन्ना के बारे में…

प्रेम चोपड़ा ने बताई सच्चाई
दरअसल, पिछले दिनों हुए इंटरव्यू के दौरान प्रेम चोपड़ा ने राजेश खन्ना के बारे में खुलासा किया। उन्होंने बताया कि राजेश खन्ना एक महान एक्टर थे, लेकिन वह सेट पर लेट आते थे जिसकी वजह से हर कोई उनसे चिढ जाता था।

प्रेम चोपड़ा ने कहा कि, “राजेश एक महान एक्टर थे, लेकिन उन्हें सेट पर लेट आने की आदत थी। सेट पर मौजूद लोगों को ये अच्छा नहीं लगता था। जब लोग सेट पर पहुंच जाते और तैयार होकर बैठ जाते थे तो घंटों के इंतजार के बाद राजेश पहुंचते थे। प्रोड्यूसर उन्हें शूट से पहले लंच करने के लिए बोलते थे, लेकिन वो पहले अपना काम खत्म करते थे।मैं हाथी मेरे साथी की मद्रास में शूटिंग कर रहा था। फिल्म के निर्माता काम को लेकर बहुत सख्त इंसान थे। वो राजेश खन्ना को लेने के लिए एक आदमी को भेजते थे, लेकिन उसके बावजूद वो लेट पहुंचते थे।”

एक साथ दी 15 हिट फ़िल्में
प्रेम चोपड़ा ने आगे बताया कि, “प्रोड्यूसर ने एक शख्स को हायर किया और जब राजेश खन्ना सेट पर लेट आते थे तो उस शख्स को पीटा जाता था। प्रोड्यूसर उस शख्स से पूछता था कि क्या हम तुम्हें टाइम पर आने के लिए पेमेंट नहीं दे रहे हैं? ये राजेश खन्ना के लिए के लिए मैसेज होता था और फिर कुछ समय बाद राजेश सेट पर टाइम से पहुंचने लगे।”

बता दे राजेश खन्ना ने अपने करियर में साल 1969 से लेकर 1971 लगातार करीब 15 सुपरहिट फिल्में दी। उन्हें अपने करियर में ‘सच्चा झूठा’, ‘आपकी कसम’, ‘रोटी’, ‘आईना’ और ‘अपना देश’ जैसी फिल्मों से बड़ी सफलता हाथ लगी।

ये भी पढ़ें: Madhubala: खूबसूरत इतनी कि एक झलक के लिए मर मिटते थे लोग, फिर भी ताउम्र प्यार के लिए तरसी, दर्दनाक हुई मौत!

ताज़ा ख़बरें