जानिए Kartam Bhugtam का असल मतलब, Shreyas Talpade और Director Soham Shah ने फिल्म के टाइटल को लेकर किया खुलासा

अभिनेता श्रेयस तलपडे़ की आने वाली फिल्म करतम भुगतम जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को काल फेम निर्देशक सोहम शाह ने किया है। जानिए इस फिल्म के टाइटल का क्या मतलब होता है

Shreyas Talpade & Soham Shah Decode ‘Kartam Bhugtam’ Title: अभिनेता श्रेयस तलपड़े एक बार फिर से अपने अभिनय से लोगों का मनोरंजर करने वाले हैं। हार्ट अटैक के बाद अब अभिनेता पूरी तरह से एक्टिव हो चुके हैं और उनकी कई फिल्म आने वाले दिनों में दर्शकों को देखने को मिलेगी। इन्ही फिल्मों में से एक है सोहम शाह द्वारा निर्देशित फिल्म कर्तम भुगतम रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है। जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। पर इस फिल्म का टाइटल लोगों को अट्रैक्ट कर रहा है। लोग जानना चाहते हैं कि आखिर कर्तम भुगतम का असली मतलब क्या है और ये कैसी और किस भाषा में बनी फिल्म है।

लहरें रेट्रो के लिए सीनियर मोस्ट जर्नलिस्ट भारती एस प्रधान के साथ बातचीत में अभिनेता श्रेयस तलपड़े और निर्देशक सोहम शाह ने फिल्म के जोनर व टाइटल को लेकर विस्तार से बताया है। श्रेयस के मुताबिक जब उनके पास पहली बार इस फिल्म का ऑफर आया और बताया गया कि फिल्म का नाम कर्तम भुगतम है। तो श्रेयस फिल्म का नाम सुनकर चौंक गए और फिर से पूछा कि फिल्म का क्या नाम है। कर्तम भुगतम। ये टाइटल श्रेयस को बहुत अलग लगा और फिल्म की यूनीक स्टोरी सुनकर उन्होने ये फिल्म साइन कर ली। अब ये साइकोलोजिकल फिल्म रिलीज को तैयार है। फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है।

इस बारे में बात करते हुए निर्देशक सोहम शाह ने कहा कि हम कभी नहीं जानते कि हम चीजें कहां से चुनते हैं। यह ऐसा है जैसे कोई चीज़ आपकी याददाश्त में रह गई हो। सोहम शाह ने इस टाइटल को करीब 20 साल पहले चुन लिया था और तब से वह इस पर काम कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि 20 साल हो गए हैं, जब मैं निर्माता हरीश सुगंध के साथ बातचीत करता था एक दोस्त के तौर पर हम अक्सर मिलते हैं। इसलिए वह कहते रहे कि ‘सब कर्त्तम भुगतम है’। इसलिए उनकी बातचीत में यह शब्दावली आई थी।’ इस शब्द ने निर्देशक सोहम शाह को प्रभावित किया क्योंकि हरीश इसे सही जगहों पर लागू करते थे और इस तरह उन्होंने फिल्म के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी। निर्देशक ने कहा, कर्तम भुगतम शीर्षक जो चलता है, वही आता है से संबंधित है और यह हर किसी के साथ जुड़ सकता है। ये फिल्म हर किसी के कर्म से जुडी हुई है। जो 17 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

निर्देशक ने आगे कहा कि यदि आप अच्छे कर्म करते हैं तो वह अच्छे रूप में ही वापस आएगा, लेकिन यदि आपने कुछ भी गलत, छोटा या बुरा किया है तो वह निश्चित रूप से आपके पास ही वापस आएगा। डायरेक्टर ने कहा कि कई लोग पहली बार फिल्म को समझ नहीं पाएंगे। लेकिन यह धीरे-धीरे लोगों की समझ में ये टाइटल आया। कुछ लोग तो इसे संस्कृत व दूसरी भाषा की फिल्म समझ रहे थे। अभिनेता श्रेयस तलपड़े व निर्देशक सोहम शाह के साथ इस पूरी बातचीत को आप लहरें रेट्रो के यूट्यूब चैनल व डेली मोशन के नीचे दिए गए लिंक पर देख सकते हैं।

ये भी पढ़े: Hema के करीब जाने के लिए कैमरामैन को रिश्वत देते थे धर्मेंद्र, दूसरी पत्नी बनाने के लिए बेलने पड़े पापड़, जानें कपल की प्रेम…

ताज़ा ख़बरें