Manisha Koirala नहीं Rekha होती Heera Mandi की मल्लिका जान, जानें कैसे पलट गई कहानी?

हीरामंडी द डायमंड बाजार में मनीषा कोइराला के अलावा अदिति राव हैदरी, सोनाक्षी सिन्हा, शरमीन सहगल, फरीदा जलाल, शेखर सुमन, अध्ययन सुमन, संजीदा शेख, रिचा चड्ढा जैसे कई कलाकारों ने काम किया है।

हिंदी सिनेमा के दिग्गज निर्देशक संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे चुकी है। यह वेब सीरीज 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई जिसे देखने के बाद फैंस इसके दीवाने हो गए। वहीं संजय लीला भंसाली के निर्देशन की तारीफ की जा रही है तो सीरीज में नजर आने वाली अभिनेत्री ने भी हर किसी का दिल जीत लिया है। वही मल्लिका जान के किरदार में नजर आने वाली मनीषा कोइराला ने इंटरव्यू में बताया कि पहले यह रोल किसी और एक्ट्रेस को ऑफर हुआ था लेकिन अंत में वह रोल उनकी झोली में आ गिरा। तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

रेखा बनती मल्लिका जान
दरअसल, जैसे ही वेब सीरीज रिलीज हुई तो मनीषा कोइराला के अंदाज को देखकर हर किसी को रेखा की याद आ गई। कई लोगों ने तो यह भी कह डाला कि यदि मनीषा कोइराला की जगह इस किरदार में रेखा होती तो और भी खूबसूरत होता। खैर मनीषा कोइराला ने भी अपने अनुसार इस किरदार के माध्यम से दर्शकों का दिल जीत ही लिया। मनीषा कोइराला अपनी इस वेब सीरीज के प्रमोशन में जोरो-शोरों से जुटी हुई है। इसी बीच वह एक इंटरव्यू में शामिल हुई जहां पर मनीषा कोइराला ने बताया कि दर्शकों ने सही अंदाजा लगाया है, उनसे पहले यह रोल रेखा को ही ऑफर हुआ था।

क्या बोली मनीषा?
मनीषा कोइराला ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। मनीषा कोइराला ने बताया कि, “रेखा कह रही थीं कि 18-20 साल पहले उन्हें ये रोल मिला था। सीरीज देखने के बाद उन्होंने मुझे फोन किया था और कहा कि मैं प्रार्थना कर रही थी कि अगर मैं ये रोल ना करं तो तुम करो। मेरी प्रार्थना सच हो गई। तुमने बहुत शानदार काम किया है। तुमने किरदार में जान डाल दी है।”

मनीषा कोइराला ने यह भी कहा कि रेखा जैसी एक्ट्रेसेस से आशीर्वाद मिलना बहुत ही मायने रखता है। इस दौरान रेखा की बात करते हुए मनीषा कोइराला भावुक भी हो गई और उन्होंने कहा कि, “मैंने उनसे कहा था कि आप मुझे रुला रही हैं। मैं रेखा की बहुत बड़ी फैन हूं और मैं उनसे बहुत प्यार करती हूं।वह बहुत खूबसूरत इंसान हैं। उनकी आवाज, उनकी अदा, उनका स्टाइल और उनका डांस सबकुछ कमाल है।”

बता दे ‘हीरामंडी द डायमंड बाजार’ में मनीषा कोइराला के अलावा अदिति राव हैदरी, सोनाक्षी सिन्हा, शरमीन सहगल, फरीदा जलाल, शेखर सुमन, अध्ययन सुमन, संजीदा शेख, रिचा चड्ढा जैसे कई कलाकारों ने काम किया है।

ये भी पढ़ें: 3 एकड़ का आलीशान सेट, 700 कारीगर ने तैयार किए शाही तख्त, HeeraMandi के लिए 7 महीने तक पानी की तरह बहाया पैसा!

ताज़ा ख़बरें