Madhubala: खूबसूरत इतनी कि एक झलक के लिए मर मिटते थे लोग, फिर भी ताउम्र प्यार के लिए तरसी, दर्दनाक हुई मौत!

महज 36 की उम्र में ही मधुबाला 65 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी थी जिसमें 'चलती का नाम गाड़ी', 'बरसात की रात', 'इंसान जाग उठा', 'शराबी' जैसी फिल्में शामिल है।

मधुबाला.. यह हिंदी सिनेमा का वो नाम है जिसकी खूबसूरती के दीवाने लाखों लोग थे। जो अपनी एक झलक से लोगों का दिल जीत लेती है, तो कभी अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों को मंत्रमुग्ध कर देती है। जी हां.. यह मधुबाला वही है जिन्होंने एक समय पर हिंदी सिनेमा पर राज किया है, लेकिन 36 की उम्र में ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। आज एक्ट्रेस की बर्थ एनिवर्सरी पर हम जानेंगे उनके जीवन से जुड़ी कुछ ऐसी अनसुनी बातें जिनके बारे में कम लोग ही जानते हैं।

इंडस्ट्री की क़्वीन थीं मधुबाला
दरअसल, 50 के दशक में मधुबाला सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस की लिस्ट में से एक थी। मधुबाला के साथ बड़े-बड़े अभिनेता के अलावा बड़े-बड़े निर्देशक और प्रोड्यूसर कम करने के लिए बेकरार रहते थे। मधुबाला का असली नाम ‘मुमताज जहां देहलवी’ था हालांकि उन्हें ‘मधुबाला’ के नाम से दुनिया भर में पहचाना जाता था। खास बात यह है कि मधुबाला न केवल अपने काम के लिए जानी गई बल्कि वह अपनी निजी जिंदगी के कारण भी खूब सुर्ख़ियों में रही।

मधुबाला ने फिल्म ‘बसंत’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। हालांकि वह बतौर लीड एक्ट्रेस फिल्म ‘नील कमल’ में दिखाई दी जिसमें वह अभिनेता राजकुमार के राज कपूर के साथ नजर आई। महज 36 की उम्र में ही मधुबाला 65 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी थी जिसमें ‘महल’, ‘दुलारी’, ‘अमर’, ‘चलती का नाम गाड़ी’, ‘बरसात की रात’, ‘इंसान जाग उठा’, ‘शराबी’ जैसी फिल्में शामिल है।

दिलीप कुमार संग हुआ था अफेयर
एक समय पर उनका नाम मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार के साथ काफी चर्चा में रहा। दोनों ने सुपरहिट फिल्म ‘मुग़ल-ए-आज़म’ में काम किया था। हालांकि शूटिंग के दौरान दोनों के बीच अनबन हो गई थी जिसके बाद इनका रिश्ता हमेशा के लिए टूट गया। दिलीप कुमार से अलग होने के बाद मधुबाला और किशोर कुमार का अफेयर चर्चा में आ गया। इसके बाद इन्होंने शादी कर ली। लेकिन इसी बीच मधुबाला को सेहत संबंधित परेशानियां हुई जिसके कारण उनकी तबीयत खराब रहने लगी। दरअसल यह बात सामने आई की मधुबाला के दिल में छेद है जिसके चलते मधुबाला और किशोर कुमार लंदन चले गए जहां पर एक्ट्रेस का इलाज हुआ। इस दौरान मधुबाला ने फिल्में करना भी बंद कर दी थी।

अंत समय में अकेले रह गई थीं मधुबाला
कहा जाता है कि किशोर कुमार ने मधुबाला के लिए एक बंगला खरीद दिया था जहां पर कुछ नर्स भी हायर कर ली थी। वहीं किशोर कुमार अपने काम में लग गए जबकि मधुबाला बीमारी से अकेले ही लड़ती रही। रिपोर्ट की माने तो अंत समय में मधुबाला बीमारी से पूरी तरह से जकड़ गई थी। फेफड़ों में इंफेक्शन होने के कारण उनके नाक और मुंह से भी खून आने लगा था। रिपोर्ट की माने तो एक्ट्रेस करीब 8 साल तक ही बिस्तर पर पड़ी रही। ऐसे में उन्होंने अकेले ही अपनी सारी परेशानियों को झेला। वहीं किशोर कुमार अपने काम में मग्न रहते थे। इसी बीच 23 फरवरी 1969 को एक्ट्रेस हमेशा के लिए दुनिया छोड़ गई।

ये भी पढ़ें: क्या सच में है जेल से रिहा हुए Navy के पूर्व-अफसर और Shahrukh Khan का कनेक्शन?

ताज़ा ख़बरें