Rajkumar Santoshi की फिल्म Gandhi Godse Ek Yudh की प्रेस कांफ्रेस में हंगामा, Godse के खिलाफ लगे नारे

फिल्म मेकर राजकुमार संतोषी की आने वाली फिल्म गांधी गोडसे एक युध्द की रिलीज को लेकर विरोध शुरू हो गया है। मुंबई में भी इस फिल्म का विरोध राजकुमार संतोषी की प्रेस मीट में किया गया

Gandhi Godse Ek Yudh Protest: फिल्म मेकर राजकुमार संतोषी की फिल्म गांधी गोडसे एक युध्द 26 जनवरी को रिलीज होने वाली है। इसे लेकर शुक्रवार को मुंबई में एक प्रेस कांफ्रेस का आयोजन किया गया। जहां फिल्म से जुड़ी कुछ बातों को फिल्म मेकर राजकुमार संतोषी ने मीडिया के सामने रखा। मीडिया से बातचीत के दौरान अचानक ही कुछ लोग अंदर आ गए और काले झंडे के साथ राजकुमार संतोषी व गोडसे के खिलाफ नारे लगाने लगे। कुछ देर नारे लगाने के बाद प्रदर्शनकारियों को बाहर कर दिया गया।

जैसे ही ये खबर बाहर आई, मुंबई पुलिस वहां आ गई और हालात को काबू में किया। साथ ही पुलिस ने राजकुमार संतोषी व को-प्रोड्यूसर से ऐसे किसी भी प्रेस कांफ्रेस से पहले पुलिस की परमिशन लेने की बात कही। पुलिस का कहना था कि क्योकि देश के कुछ हिस्सों में इस फिल्म के प्रदर्शन को लेकर विरोध प्रदर्शन की खबरे आ रही हैं। इसलिए ऐहतियातन ऐसा करना जरूरी है। फिल्म मेकर ने पुलिस को इस बात का आश्वासन भी दिया कि भविष्य में वो इस फिल्म से जुड़े किसी भी इवेंट करने से पहले पुलिस को इंफॉर्म जरूर करेंगे।

आपको बता दें कि राजकुमार संतोषी की ये फिल्म गांधी गोडसे एक युध्द, शाहरूख की फिल्म पठान के साथ क्लैश कर रही है। जिसे लेकर फिल्म के को-प्रोड्यूसर ने पठान फिल्म के मेकर को लॉबिंग करने का आरोप भी लगाया और गांधी गोडसे एक युध्द को लेकर हो रहे प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार बताया। राजकुमार संतोषी ने इस मौके पर कहा कि उन्होने फिल्म में गोडसे और गांधी जी के विचारों को एक साथ रखा है। उनकी कोशिश यही है कि गोडसे की कुछ अनसुनी बातों की जानकारी लोगों को हो। संतोषी ने इस मौके पर ये भी कहा कि वो गांधी जी के विचारों का सम्मान करते हैं लेकिन गोडसे की बातों को भी लोगों को जानना जरूरी है, जो अब तक लोगों से छुपाया गया है।

इस फिल्म में गोडसे का किरदार चिन्मय मांडलेकर और गांधी जी के किरदार को एक गुजराती थियटर कलाकार दीपक अंतानी ने निभाया है। जबकि संगीत एआर रहमान का है। इन दोनों विचारों के साथ ही एक फिल्म में एक छोटी सी प्रेम कहानी को भी जोड़ा गया है। अब ये प्रेम कहानी क्या है। ये फिल्म की रिलीज के बाद ही स्पष्ट होगा।

ये भी पढ़े: Shreyas Talpade छोड़ना चाहता थे एक्टिंग, जाने उन्हें कैसे मिली उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म Iqbal

ताज़ा ख़बरें