Moushumi Chatterjee ने जब बेटी Megha के करियर पर दी थी अनोखी सलाह, कहा था अपने आत्मसम्मान से कभी समझौता न करना

एक्ट्रेस ने लहरें को ये इंटरव्यू तब दिया था, जब बेटी मेघा ने एक फिल्म में सिर्फ एक आइटम नंबर गाना किया था। जिसे महेश भट्ट ने प्रोड्यूस किया था

What Did Moushumi Chatterjee Say About Her Daughter’s Film Career: फिल्म बालिका बधु से अपनी फिल्मी करियर का बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट आगाज़ करने वाली बिंदास एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी आज अपना 76वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर आइए लहरें पोडकास्ट के इंटरव्यू में जानते हैं कि आखिर एक्ट्रेस ने अपने एक फ्लैशबैक इंटरव्यू में बेटी मेघा चटर्जी के करियर को लेकर क्या कुछ कहा था। वैसे अगर बात करें, मौसमी की तो उन्होने हिंदी सिनेमा में विनोद मेहरा के अपोजिट फिल्म अनुराग से अपने करियर की शुरूआत की थी और बालिक बधु की तरह ही अनुराग को लोगों ने खूब पसंद किया और अपनी पहली ही हिंदी फिल्म की जबरदस्त कामायाबी से मौसमी ने हिंदी सिनेमा में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी।

लहरें को दिए एक पुराने इंटरव्यू में मौसमी ने अपनी बेटी मेघा के फिल्म करियर को लेकर बातें की थी। साथ ही साथ बॉलीवुड में आए चेंजेज और बेटी की एक्टिंग टैलेंट का भी खुलासा किया था कि कैसे उनकी तरह ही उनकी बेटी मेघा बचपन से ही एक्टिंग की शौकीन रही है और शीशे के सामने उनकी तरह ही वो सब किया करती थी। जो कभी एक्ट्रेस ने अपने बचपन में किया था। एक्ट्रेस ने लहरें को ये इंटरव्यू तब दिया था, जब बेटी मेघा ने एक फिल्म में सिर्फ एक आइटम नंबर गाना किया था। जिसे महेश भट्ट ने प्रोड्यूस किया था। इस फिल्म का नाम ऐसा क्यों होता है था, जो 2006 में रिलीज हुई थी।

मौसमी ने इस बातचीत में कहा था कि मेघा बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाह रही थी और उसका ये सपना अब पूरा हो गया है। जिस पर उन्हे गर्व है और वो प्राउड मदर फील कर रही हैं। मेघा बचपन से ही आर्टिस्टिक थी। वो शीशे के सामने उनके चश्मे लगाकर बैठ जाती थी। डांस करती थी, उसमें उस वक्त एक्टिंग की सारी काबिलियत उनकी तरह मौजदू थी। इसके अलावा मेघा बहुत अच्छी सिंगर भी है। मेघा ने एक बंगाली फिल्म भी की है। फिल्म ऐसा क्यों होता है में एक गाना करके वो अपने आपको साबित करने की कोशिश कर रही है। जो अच्छा है।

एक्ट्रेस ने नेपोटिज्स पर बात करते हुए कहा कि स्टार बच्चों पर प्रेशर ज्यादा होता है। वैसे मेहनत को सबको करना पड़ता है। मौसमी ने ये भी कहा कि मेघा इमोशनल और कॉमेडी रोल्स अच्छे से कर सकती हैं। मैं बहुत खुश हूं कि वो अब अपने पैरो पर खड़ी हो रही हैं। वैसे मैं सरप्राइज थी कि उसने बिना बताए वो आइटम नंबर साइन किया था। मौसमी का ये पूरा इंटरव्यू आप लहरें पोडकास्ट यूट्यूब चैनल पर क्लिक करके देख सकते हैं। एक्ट्रेस ने इसी इंटरव्यू में ये भी कहा थी कि रिमेक अच्छी चीज है लेकिन इसके अलावा भी बहुत अच्छी स्टोरीज भी हैं। जिस पर फिल्में बन सकती थी।

ये भी पढ़े: जब बीच सड़क पर लोगों के सामने Shahrukh ने जोड़े हाथ, एक सीन के चक्कर में झुक गए थे ‘बादशाह’, एक्टर ने किया खुलासा

ताज़ा ख़बरें