Shreyas Talpade छोड़ना चाहता थे एक्टिंग, जाने उन्हें कैसे मिली उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म Iqbal

श्रेयस ने हाल ही में दिए अपने इंटरव्यू में बताया कि उन्हें फिल्मों में काम नहीं मिल रहा थ, इसलिए वे एक्टिंग के प्रोफेशन को छोड़ना चाहते थे

Shreyas Talpade Latest News: ‘गोलमाल’ सीरीज और ‘अपना सपना मनी मनी’ जैसी फिल्मों के लिए चर्चित श्रेयस तलपड़े अपने कुशल अभिनय और कॉमिक टाईमिंग के लिए जाने जाते है। उन्होंने कई तरह की फिल्मों को करके अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। लेकिन एक ऐसा भी वक्त आया था जब श्रेयस एक्टिंग के प्रोफेशन को छोड़ना चाहते थे। उन्हें फिल्म इंडस्ट्री और टीवी जगत में काम नहीं मिल रहा था जिससे वे परेशान होकर एक्टिंग के प्रोफेशन को छोड़ना चाहते थे।

श्रेयस ने हाल में अपने एक इंटरव्यू में जीवन के कठिनाई वाले दौर के बारे में बताया। उन्होंने ने कहा कि, ‘’मेरी शादी तय हो चुकी और उससे पहले मैने टीवी में काम कर चुका था। लेकिन शादी तय होने के बाद मुझे फिल्मों और टीवी में काम नहीं मिल रहा था। मैने परेशान होकर एक्टिंग के प्रोफेशन को छोड़ना चाहा।‘’

उन्होंने आगे बात करते हुए बताया कि, ‘’तब मैने अपने दोस्तों को फोन करना शुरू किया और उनसे मेरे लिए कोई नौकरी ढूढ़ने को कहा। क्योंकि मुझे काम नहीं मिल रहा था और मेरी शादी भी तय हो चुकी थी, तो ऐसे में मेरे लिए नौकरी करना बहुत जरूरी हो गई थी। ऐसे ही मैने अपने दोस्त को एक दिन फोन किया तो उसने मुझसे पूछा की क्रिकेट खेलता है, मैनै कहा हां। उसने पूछा बॉलिंग कर लेता है,मैने कहा हां। इसके बाद उसने मुझे बताया कि फिल्म में क्रिकेटर का रोल है, करेगा। मैने तुरंत हां बोल दिया।‘’

अभिनेता ने आगे बताया कि, ‘’इसके बाद में डायरेक्ट नागेश कुकुनूर से मिला।उन्होंने मुझसे कहा मैं क्रिकेट पर आधारित एक फिल्म इकबाल बना रहा हूं। जिसमें मुझे एक क्रिकेटर चाहिए। इसके बाद उन्होंने मुझसे पूछा कि बॉलिंग कर लेते हो, मैने कहा हां। उन्होंने पूछा किस प्रकार की बॉलिंग,मैने कहा मीडियम पेस, फिर उन्होंने कहा ओह!लेकिन हमे तो फास्ट बॉलर चाहिए। इसके बाद दूसरा सवाल पूछा कि तुम क्रिकेटर हो, मैनै कहा ना एक्टर हूं, फिर उन्होंने कहा ओह!हमे तो क्रिकेटर चाहिए।फिर उन्होंने तीसरा सवाल पूछा कि कितने साल के हो,मैने कहा 29 साल का हूं। इससे पर जवाब देते हुए उन्होंने, ओह!लेकिन हमे तो 18 साल का लड़का चाहिए। मैं तीनों सवाल के उत्तर देने में फेल हो गया था और मुझे लग रहा था कि यह फिल्म भी हाथ से निकल गई। लेकिन अगले दिन मुझे कॉल आया और मुझे  इकबाल के रोल के लिए सिलेक्ट कर लिया गया।‘’

बता दें कि, फिल्म इकबाल 2005 में आई थी। इस फिल्म को नागेश कुकुनूर ने डायरेक्ट किया था।फिल्म में श्रेयस एक गूंगे लड़के के रोल में थे जोकि क्रिकेटर बनना चाहता है।इस फिल्म में नसीरूद्दीन शाह ने एक कोच की भूमिका निभाई थी।इस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड भी मिला था और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी सफल हुई थी।

ये भी पढ़े: Priyanka Chopra ने बेटी Malti के साथ कराया पहला फोटोशूट, बताया मां बनने के लिए सरोगेसी का रास्ता क्यों चुना

ताज़ा ख़बरें