Nana Patekar ने कभी भी Sanjay Dutt के साथ इस बड़ी वजह से नहीं किया किसी भी फिल्म में काम, वजह काफी चौंकाने वाली है

नाना पाटेकर ने अपने अब तक के फिल्मी सफर में शाहरूख खान, अमिताभ बच्चन से लेकर सलमान खान जैसे बड़े कलाकारों के साथ काम कर लिया है, पर नाना अभी तक बॉलीवुड के मुन्ना भाई संजय दत्त के साथ स्क्रीन पर नजर नहीं आए

Nana Patekar Never Worked With Sanjay Dutt: बॉलीवुड में नाना पाटेकर को मझे हुए कलाकारों में से एक माना जाता है। नाना ने अपने अभिनय से कई सामाजिक फिल्मों को एक नई दिशा प्रदान की है। गांव की माटी से तपकर निकले नाना पाटेकर अब भी गांव की माटी से ही जुड़े हुए हैं। बात अगर नाना पाटेकर के फिल्मी सफर की करे, तो नाना आजकल फिल्मों कम ही नजर आते हैं।

नाना पाटेकर ने अपने अब तक के फिल्मी सफर में शाहरूख खान अमिताभ बच्चन से लेकर सलमान खान जैसे बड़े कलाकारों के साथ काम कर लिया है, पर नाना अभी तक बॉलीवुड के मुन्ना भाई संजय दत्त के साथ स्क्रीन पर नजर नहीं आए और ना ही भविष्य में कभी नाना पाटेकर संजय दत्त के किसी भी फिल्म में नजर आएंगे। इसके पीछे नाना पाटेकर 1993 में मुंबई में हुए बम धमाकों को जिम्मेदार मानते हैं।

नाना पाटेकर के मुताबिक उन्होने वरली में हुए 1993 में बम धमाके में अपने भाई को खो दिया और उनकी वाइफ भी इस धमाके की चपेट में आने से बाल बाल बच गई थी। इस धमाके में जब संजय दत्त का नाम आया, तो नाना पाटेकर के दिल में कहीं ना कहीं उनके लिए नफरत की भावना पैदा हो गई और तभी से उन्होने ये फैसला कर लिया था कि वो कभी संजय दत्त के साथ काम नहीं करेंगे, हालाकि संजय दत्त परोक्ष रूप से इस धमाके में शामिल नहीं थे और कोर्ट ने भी उनको बरी कर दिया है लेकिन अवैध रूप से हथियार रखने के मामले में उन्हे दोषी पाया गया था। जिसकी सजा वो काट भी चुके हैं।

सुनवाई के दौरान जिस तरह से संजय दत्त को कानून का हवाला देकर कई तरह की रियायतें दी गई थी। उससे नाना पाटेकर काफी दुखी थे। उनके मुताबिक एक आम आदमी और एक एक्टर के साथ दो तरह का व्यवहार क्यो किया गया, हालाकि ये बातें अब काफी पुरानी हो चुकी हैं। पर नाना पाटेकर अब भी उन धमाकों की गूंज को नहीं भूल पाए हैं जिसने उनके भाई जैसे सैकड़ों लोगों को अपने आगोश में ले लिया था। जानकारी के मुताबिक दस कहानियां नाम की एक फिल्म में संजू बाबा और नाना पाटेकर का नाम जरूर है लेकिन दोनों फिल्म की अलग अलग कहानियों में शामिल हैं। जबकि टैक्सी नं. 9211 में नाना पाटेकर लीड में हैं। इस फिल्म का नैरेशन संजय दत्त ने किया है।

ये भी पढ़े: Jayalalithaa साउथ की फिल्मों से बनी थी स्टार और फिर राजनीति का छुआ था शिखर, लेकिन सिर्फ Dharmendra के साथ की थी ये हिंदी…

ताज़ा ख़बरें