Jayalalithaa साउथ की फिल्मों से बनी थी स्टार और फिर राजनीति का छुआ था शिखर, लेकिन सिर्फ Dharmendra के साथ की थी ये हिंदी फिल्म

जयललिता ने तमिलनाडु की जनता के बीच अम्मा के रूप में अपनी पहचान बनाई और हर कोई उन्हे अम्मा ही कहकर पुकारता है। जयललिता के फिल्मी करियर पर एक बायोपिक भी बन चुकी है

Jayalalithaa Starred Only In Izzat With Dharmendra: तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री व एक्ट्रेस जयललिता राजनीति में आने से पहले साउथ सिनेमा की एक कामयाब अदाकारा थी। वैसे जयललिता पढ़ने में काफी अच्छी थी और पढ लिखकर आगे बढ़ने की तमन्ना जयललिता के दिल में थी, पर एक समारोह में जब जयललिता पर उस समय के एक मशहूर फिल्ममेकर की नजर पड़ी, तो उसने जयललिता से फिल्मों में काम करने की बात कही और इस तरह 15 साल की उम्र से ही जयललिता फिल्मी फलक के आसमान पर चमकने लगी। जयललिता ने उस समय के कई चोटी के कलाकारों के साथ काम किया और करीब तीन दशकों तक जयललिता साउथ सिनेमा के दर्शकों के दिलों में राज करती रही।

80 के दशक में जब जयललिता का फिल्मी करियर गिरने लगा तो जयललिता ने राजनीति का दामन 1977 में थाम लिया। जयललिता उस समय के तात्कालीन मुख्यमंत्री रामचंद्रन के कहने पर राजनीति में आई और बाद में उन्ही की पार्टी AIADMK से राज्य सभा में चुनी गई। 1989 में जयललिता तमिलनाडु विधान सभा में विपक्ष की नेता बनी और इसके बाद जयललिता तमिलनाडु की मुख्यमंत्री भी बन गई। अपने तीन दशक के पॉलिटिकल करियर में जयललिता ने तमिलनाडु की जनता के बीच अम्मा के रूप में अपनी पहचान बनाई और हर कोई उन्हे अम्मा ही कहकर पुकारता है। जयललिता के फिल्मी करियर पर एक बायोपिक भी बन चुकी है, जिसमें एश्वर्या राय ने जयललिता का रोल निभाया था।

60 और 70 के दशक की साउथ फिल्मों की सनसनी जयललिता जयराम को सिर्फ जयललिता के नाम से ही जाना जाता है। जयललिता ने करीब 130 फिल्मों में काम किया और इस दौरान उनके एम.जी.रामचंद्रन के साथ रिलेशनशिप को लेकर कई तरह की गॉसिप्स भी सामने आई। जयललिता के फिल्मी सफर में एक हिंदी फिल्म का नाम भी है और वो फिल्म जयललिता ने उस समय के गरम धरम धर्मेंद्र के साथ की थी नाम था इज़्ज़त।

इज़्ज़त फिल्म 1968 में रिलीज हुई थी। जिसमें जयललिता ने एक आदिवासी लड़की का बिंदास रोल निभाया था। हालाकि इस फिल्म में अभिनेत्री तनुजा भी थी, पर जयललिता के काम को उस वक्त काफी सराहा गया था और ये फिल्म कामयाब भी रही थी। धर्मेंद्र के साथ जयललिता ने काफी मजेदार डांस भी किया था। जयललिता के डांस को भी उस वक्त इस फिल्म काफी तारीफ मिली थी, पर इसके बावजूद जयललिता दोबरा किसी फिल्म में नजर नहीं आई। हालाकि जयललिता ने बाद में एक इंग्लिश फिल्म जरूर की थी।

ये भी पढ़े: Sanjay Dutt का 300 से ज्यादा लड़कियों रहा है रिलेशन, अफेयर्स और रियल लाइफ में विवाद के बीच रचाई हैं तीन शादियां

ताज़ा ख़बरें