Makarand Deshpande ने Aamir और Shah Rukh Khan की बताई खासियत, बोले इस वजह से कामयाब हैं ये दोनों सुपर सितारे

मकरंद देशपांडे की हाल ही में रजाकार और मंकी मैन रिलीज हुई है। रजाकार हैदराबाद शहर पर आधारित फिल्म है जिसमें देश के पहले गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल के रोल को दिखाया गया है

Makarand Deshpande Shares Insights On Aamir & Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के किंग मिस्टर शाहरुख खान और परफेक्टनिस्ट आमिर खान के साथ अपने करियर की शुरूआत करने वाले अभिनेता मकरंद देशपांडे आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। मकरंद देशपांडे ने बतौर चरित्र अभिनेता अपने आप को इस इंडस्ट्री में स्थापित किया है। अपने करीब 4 दशक के फिल्मी करियर में मकरंद ने हिंदी,मराठी,साउथ के अलावा अब हॉलीवुड की फिल्म में भी काम कर लिया है। मकरंद देशपांडे की हाल ही में रजाकार और मंकी मैन रिलीज हुई है। रजाकार हैदराबाद शहर पर आधारित फिल्म है जिसमें देश के पहले गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल के रोल को दिखाया गया है। जबकि हॉलीवुड फिल्म मंकी मैंन में अभिनेता ने एक राजनेता की भूमिका अदा की है।

लहरें से खास बातचीत में मकरंद देशपांडे ने बताया कि रजाकार फिल्म कोई प्रोपेगंडा फिल्म नहीं है। हां इतना जरूर है कि आजकल हर फिल्म को देखने का नजरिया लोगों का बदल गया है। क्योंकि अगर प्रोड्यूसर को प्रोपेगंडा फिल्म बनाकर किसी पार्टी को फायदा पहुंचाने या वोट दिलाने का मकसद होता, तो एक फिल्म पर 50 करोड़ रूपये क्यों खर्च करता। वो वही पैसा सीधे वोटर्स को दे देता, तो ज्यादा फायदा मिलता। एक्टर ने ये भी कहा कि ये फिल किसी खास मजहब के खिलाफ नहीं है। इस फिल्म में ये दिखाने की कोशिश की गई है कि देश के पहले गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल ने हैदराबाद शहर को कैसे पाकिस्तान में शामिल होने या तुर्कीस्तान बनने से बचाया था।

इस बातचीत में मकरंद देशपांडे ने ये भी कहा कि उनकी फिल्म मंकी मैन विदेश में रिलीज हो चुकी है लेकिन भारत में रिलीज नहीं हुई है। जानकारी के मुताबिक मंकी मैन के कुछ सीन्स को लेकर सेंसर बोर्ड को आपत्ति थी। इसलिए भारत में ये फिल्म की रिलीज को लेकर हरी झंडी नहीं मिली है। अब खबर है कि मेकर्स ने उन सीन्स के कलर को चेंज कर दिया है। जिसे लेकर भारत में विरोध किया जा रहा था। हो सकता है कि इसके बाद फिल्म मंकी मैन भारत में रिलीज हो जाए। रजाकार और मंकी मैन के बाद मकरंद देशपांडे ने अभिनेता शाहरुख खान व आमिर खान के बारे में बात करते हुए कहा कि दोनों का करियर ग्राफ बहुते तेजी से आगे बढ़ा है।

शाहरुख के बारे में बात करते हुए मकरंद ने कहा कि शाहरुख का स्टारडम और औरा अलग ही है। जबकि आमिर खान की सादगी आपके के दिल में बस जाएगी। आमिर खान के बारे में मकरंद का कहना है कि आमिर खान को कहानी की परख को पहचाने की काबिलियत बहुत अच्छी है। उसकी हर फिल्म बहुत ही शानदार रहती है। लाल सिंह चढ्ढा के बारे में अभिनेता का कहना है कि ये फिल्म भी बहुत अच्छी थी। आपको बता दें कि अभिनेता ने आमिर खान की पहली फिल्म कयामत से कयामत तक और शाहरुख खान की सर्कस से अपने सफर का आगाज किया था। मकरंद देशपांडे के इस पूरे इंटरव्यू को देखने के लिए आप लहरें रेट्रो के यूट्यूब चैनल को क्लिक कर सकते हैं। ये इंटरव्यू आपको कैसा लगा, हमें कमेंट्स कर जरूर बताइए।

ये भी पढ़े: पिता को खोने के बाद डर गए थे Fardeen, बॉलीवुड से दूरी बनाने पर छलका ‘हीरामंडी’ एक्टर का दर्द!

ताज़ा ख़बरें