बाकी फ़िल्मी सिंगर की तरह शादियों में नहीं गाती थीं Lata Mangeshkar, 8 करोड़ के ऑफर पर भड़क गई थी गायिका!

साल 2022 में लता मंगेशकर 92 साल की उम्र में मल्टी ऑर्गन फैलियर के कारण इस दुनिया को अलविदा कह गई।

हिंदी सिनेमा की गायिका लता मंगेशकर को भला कौन नहीं जानता? लता मंगेशकर हिंदी सिनेमा की एक ऐसी हस्ती है जिन्होंने न केवल देश बल्कि विदेशों में भी अपनी एक अलग छाप छोड़ी है। आज भी लता मंगेशकर की दीवानगी फैंस के बीच है। भले ही लता मंगेशकर हम सबके बीच में ना हो लेकिन उनके गाने आज भी दर्शकों पर छाए हुए हैं। दिलचस्प बात यह है कि लता मंगेशकर हिंदी सिनेमा की एक ऐसी सिंगर रही है जिन्होंने कभी भी शादियों में नहीं गाया। जी हां.. जहां आज के समय में सिंगर शादियों में करोड़ों रुपए लेकर परफॉर्मेंस देते हैं तो वही लता मंगेशकर कभी भी इस तरह शादी में गाना नहीं गाया करती थी। इसका खुलासा उनकी बहन आशा भोसले ने किया था?

करोड़ों रुपए हुए थे ऑफर
दरअसल, एक शो में पहुंचने पर आशा भोसले ने बताया था कि उनकी बड़ी बहन लता मंगेशकर ने कभी भी पैसे के बदले शादियों में गाने नहीं गाए। बल्कि एक समय पर उन्हें लाखों डॉलर रुपए ऑफर हुए थे। इसके बावजूद उन्होंने शादियों में गाना गाने से इनकार कर दिया था। आशा भोसले ने बताया कि, ”उन्हें एक शादी में गाने के लिए 1 मिलियन डॉलर ऑफर हुए थे। सिर्फ दो घंटे दर्शन दीजिए’।”

इस पर लता ने कहा था कि आप मुझे 5 मिलियन डॉलर भी देंगे तो भी मैं नहीं आऊंगी। किसी ने हमें एक शादी के लिए आमंत्रित किया था। उनके पास मिलियन डॉलर या पाउंड के टिकट थे। उन्होंने कहा कि वे आशा भोंसले और लता मंगेशकर को चाहते हैं। दीदी ने मुझसे पूछा, ‘क्या तुम शादी में गाओगी?’ मैंने कहा कि मैं नहीं गाऊंगी और फिर उन्होंने शख्स से कहा, ‘अगर आप 10 करोड़ डॉलर की पेशकश करेंगे तो भी हम नहीं गाएंगे, क्योंकि हम शादियों में नहीं गाते हैं।’ व्यक्ति बहुत निराश था।”

कंगना ने जताई थी सहमति
बता दें, आशा भोंसले के इस बयान के बाद फैंस काफी खुश हुए थे। वही जानी-मानी एक्ट्रेस कंगना रनौत ने तो उनके इस बयान पर लंबा चौड़ा रिएक्ट भी किया था। उन्होंने आशा भोंसले के इस बयान के बाद लिखा था कि,”सहमत.. यहां तक कि मैंने कभी भी शादियों या निजी पार्टियों में डांस नहीं किया, भले ही मेरे पास सबसे लोकप्रिय गाने हैं… बहुत अधिक पैसे मिलने से इनकार कर दिया… वीडियो देखकर खुशी हुई… लता जी वास्तव में बहुत प्रेरणादायक हैं।”

हालांकि लता मंगेशकर ने एक बार ईशा अंबानी और आनंद पिरामल की शादी के लिए एक विशेष संदेश के साथ गायत्री मंत्र और एक गणेश प्रस्तुति रिकॉर्ड की थी जो काफी वायरल हुई थी। उनकी इस रिकॉर्डिंग को गुजराती और हिंदू वैदिक रीति रिवाज के दौरान बजाई गई थी जिसे काफी पसंद भी किया गया। बता दें, साल 2022 में लता मंगेशकर 92 साल की उम्र में मल्टी ऑर्गन फैलियर के कारण इस दुनिया को अलविदा कह गई।

ये भी पढ़ें: दर्जी से इश्क कर बैठी थीं Dina Pathak, शादी के बाद किराए के मकान में गुजारी जिंदगी, आजादी की लड़ाई में हुई शामिल..

ताज़ा ख़बरें