दर्जी से इश्क कर बैठी थीं Dina Pathak, शादी के बाद किराए के मकान में गुजारी जिंदगी, आजादी की लड़ाई में हुई शामिल..

दीना पाठक ने अपने करियर में 120 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उन्होंने इंडस्ट्री में दादी- नानी बहू का किरदार निभाया।

एक्टिंग की दुनिया में अक्सर हीरो-हीरोइन और विलेन की बात होती रही है। लेकिन इन सब के अलावा जो साइड किरदार में नजर आने वाले कलाकार है वह भी दर्शकों के बीच अपनी एक अमिट छाप छोड़ते हैं। और वैसे भी यह कहा जाता है कि किरदार भले ही छोटा हो या बड़ा? यदि उस किरदार ने दर्शकों के दिलों में अपनी एक खास जगह बना ली है तो फिर वह हमेशा अमर रहेगा। हम यह बात इसलिए कह रहे हैं कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में नानी-दादी-सास और बहू का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री दीना पाठक का नाम लेते ही उनका चेहरा लोगों के सामने आने लगता है। जी हां.. वही दीना पाठक जिन्होंने एक दशक तक हिंदी सिनेमा पर राज किया है और उनकी शानदार अदाकारी ने उन्हें इंडस्ट्री में बड़ी पहचान दिलाई। आज 4 मार्च को दीना पाठक का जन्मदिन है। ऐसे में हम जानेंगे उनके जीवन से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें..

आजादी की लड़ाई में शामिल हुई थी दीना
4 मार्च 1922 के दिन गुजरात के अमरेली में जन्मी दीना पाठक ने अपने करियर में 120 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उन्होंने इंडस्ट्री में दादी-नानी-बहू का किरदार निभाया और इन किरदारों के माध्यम से वह दर्शकों का दिल जीतने में भी कामयाब रही। बता दे दीना जब कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी, उस वक्त उन्होंने आजादी की लड़ाई में हिस्सा लिया था जिसके चलते पूरा कॉलेज उनके खिलाफ हो गया था और उन्हें कॉलेज से निकल भी दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने दूसरे कॉलेज में पढ़ाई कर अपने बी.ए. की डिग्री कंप्लीट की। इसके बाद उन्होंने फिल्मों में किस्मत आजमाई।

दर्जी से हुआ इश्क
इसी बीच फिल्मों में काम करने के दौरान दीना पाठक की मुलाकात बलदेव पाठक से हुई जो मुंबई के मशहूर दर्जी थे। दरअसल, बलदेव पाठक मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया पर अपोलो के पास कपड़े सिलने का काम किया करते थे। दिलचस्प बात यह है कि बलदेव पाठक कोई छोटे-मोटे दर्जी नहीं थे। उन्होंने अपने करियर में सुपरस्टार दिलीप कुमार से लेकर राजेश खन्ना जैसे बड़े-बड़े सितारों के कपड़े डिजाइन किए थे। ऐसे में दीना पाठक और बलदेव पाठक का मिलना-जुलना हुआ करता था। इसी बीच उन्होंने शादी रचा ली। शादी के बाद दीना को दो बेटियां हुई जिनका नाम रत्ना पाठक और सुप्रिया पाठक है। सुप्रिया और रत्ना बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई फिल्मों में काम कर चुकी है।

अकेले की बेटियों की परवरिश
बता दे शादी के बाद दीना पाठक किराए के मकान में आई थी जिसके बाद उनकी पूरी उम्र किराए के मकान में ही गुजर गई। दरअसल, इन दिनों राजेश खन्ना की कुछ फिल्में फ्लॉप हो गई थी जिसके चलते बलदेव पाठक का कम ठप हो गया था। इसी बीच बलदेव पाठक का निधन हो गया। जिसके बाद दीना पर पूरी जिम्मेदारी आ गई थी। उन्होंने अकेले रहकर अपनी दोनों बेटियों की परवरिश की। यही वजह थी कि, एक्ट्रेस ने अपनी आधी से ज्यादा जिंदगी किराए के मकान में ही गुजार दी। हालाँकि आखिरी दिनों में उन्हें अपना घर भी नसीब हुआ था। इसी बीच दीना पाठक 11 अक्टूबर 2002 को मुंबई में 80 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गई।

ये भी पढ़ें: अंबानी पार्टी में सूट-बूट पहनकर पहुंचे बॉलीवुड सेलेब्स, लेकिन Aamir का लुक देख खिसियाए लोग, उड़ा मजाक!

ताज़ा ख़बरें