Jackie Shroff Talks About His On Screen Actresses: बॉलीवुड में जग्गू दादा के नाम से मशहूर जैकी श्रॉफ का नाम उन चुनिंदा कलाकारों में शामिल है। जिनका नाम कभी किसी विवाद में नहीं आया। कहते हैं जैकी को फिल्मों में जो भी किरादर मिला, वो चाहे जैसा भी क्यों ना हो, उन्होने हमेशा स्वीकार किया है। उनके मन कभी भी लीड हीरो बनने की तमन्ना नहीं थी। जैकी श्रॉफ आज शोहरत के जिस मुकाम पर हैं, वहां पहुंचने का सपना हर एक्टर देखता है, लेकिन उनके जैसा बनना काफी मुश्किल है। बॉलीवुड की तमाम चकाचौंध के बावजूद जैकी श्रॉफ ने हमेशा सादगी से जीवन जीना पसंद किया है और वो जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा आगे आते रहे हैं।
जैकी दादा ने हाल ही में लहरें के साथ एक खास इंटरव्यू दिया है। जिसमें उन्होने वरिष्ठ पत्रकार भारती एस प्रधान के साथ लंबी बातचीत की और अपने करियर,बच्चों व निजी जीवन के कुछ अनसुने किस्सों को भी सुनाया। अपने 40 साल के फिल्मी सफर में जैकी दादा के कई अभिनेत्रियों के साथ काम किया। अपनी पहली फिल्म हीरो में वो मीनाक्षी शेषाद्रि के साथ नजर आए। फिल्म के हिट होने के बाद मीनाक्षी के साथ उनके लव अफेयर की अफवाहें उड़ी। इसके बाद राम लखन की एक्ट्रेस डिंपल के साथ भी कुछ गॉसिप सामने आई। यहां तक कि खलनायक की शूटिंग के दौरान उनके माधुरी दीक्षित के साथ भी रिलेशन की बातें सामने आई थी, लेकिन कभी भी किसी भी रिलेशन की खबर पर सच्चाई की मुहर नहीं लगी। एक खबरें मात्र अफवाह ही साबित हुई।
हालाकि बॉलीवुड में अक्सर हम लव अफेयर्स की खबरें सुनते रहते हैं, लेकिन जैकी दादा शायद अकेले ऐसे अभिनेता हैं। जिनकी ऑन स्क्रीन लव्स लेडीज को लेकर उनके साथ कभी कोई खबर असल जिंदगी में रोमांटिक होने की नहीं आई। ये अपने आप में काफी चौंकाने वाला भी है। लहरें से खास बातचीत में जब वरिष्ठ पत्रकार भारती एस प्रधान ने जैकी श्रॉफ से इस बारे में पूछा, तब उन्होने कहा कि उनके सभी हीरोइनों के साथ अच्छी दोस्ती है। फिर चाहे वो मीनाक्षी हो,माधुरी हो,डिंपल हो या फिर कोई और, लेकिन ये दोस्ती हमेशा एक सीमा तक सीमित रही और सभी को सम्मान के साथ देखते हैं। जबकि जैकी दादा को लड़कियां व महिलाएं काफी पसंद करती थी। जैकी ने आगे बताया कि वो अपना वाइफ के साथ काफी खुश हैं। वो हमेशा यहीं सोचती थी कि दिन में मैं चाहे जहां रहू रात को तो घर आऊंगा ही। जैकी ने ये भी कहा कि जब भी उनका कहीं घूमने का मन करता है तो वो डैनी के साथ उनके फॉर्म हाउस या फिर कहीं और चले जाते हैं।
जैकी ने इस बारे में आगे कहा कि उन्हे नहीं पता कि उनके एक्ट्रेसेस के साथ रोमांटिक लिंकअप क्यों नहीं हुआ। जब भारती जी ने इस सवाल पर और दवाब डाला और पूछा कि आप रोमांटिक क्यों नहीं हुए तब जैकी दादा ने कहा कि माफी चाहता हूं। एक्टर ने फिर आगे कहा कि एक्टरों के अलावा उनके बच्चों से भी उनकी अच्छी दोस्ती है। लहरें को दिया जैकी दादा ये पूरा इंटरव्यू आप लहरें रेट्रो यूट्यूब चैनल व लहरें वेबसाइट पर देख सकते हैं। इसका लिंक यहां भी उपलब्ध है।