Sharad Kelkar ने बताया कि Baahubali में Prabhas की डबिंग के लिए SS Rajamouli ने उन्हें किस आधार पर सिलेक्ट किया था?

शरद केलकर ने बताया कि कैसे उन्हें एसएस राजामौली ने फिल्म बाहुबली में डबिंग के लिए सिलेक्ट किया था।

Sharad Kelkar told how SS Rajamouli selected him for dubbing: बॉलीवुड के प्रतिभाशाली अभिनेता शरद केलकर जिन्होंने अपनी एक्टिंग की दम पर बॉलीवुड समेत साउथ की फिल्म इंडस्ट्री में अपना एक अलग ही नाम बनाया है। शरद जिन्होंने साउथ के कई बड़े सुपरस्टार्स के लिए हिंदी में डबिंग की हुई है। शरद अपनी डबिंग को लेकर फिल्म बाहुबली के दौरान काफी चर्चा में आए थे और इसके बाद से उनकी आवाज का हर कोई दीवाना बन गया था। शरद जिन्होंने प्रभास के लिए फिल्म बाहुबली और अब आदिपुरुष के लिए हिंदी में डबिंग की है, उन्होंने बताया है कि कैसे उन्हें फिल्म बाहुबली के लिए एसएस राजामौली ने सिलेक्ट किया था। 

शरद केलकर ने हाल ही में सिद्धार्थ कनन को दिए एक इंटरव्यू में प्रभास के लिए अपनी डंबिग का अनुभव बताया है। शरद ने बताया कि कैसे एसएस राजामौली ने उन्हें पहली ही मुलाकात में फिल्म बाहुबली की डबिंग के लिए सिलेक्ट कर लिया था। शरद ने कहा कहा कि, एसएस राजामोली भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में इस समय सबसे इंटेलिजेंट व्यक्ति है। जब शरद ने बाहुबली में डबिंग के लिए ऑडिशन दिया था, तब शरद पहली बार राजामौली से मिले थे।

शरद ने आगे बताया कि जब राजामौली ने उन्हें पहली बार देखा तब वे समझ गए थे कि मेरी और प्रभास की पर्सेनेलिटी काफी मिलती-जुलती है और वे समझ गए कि मैं एक अच्छा एक्टर हूं। प्रभास मेरी पर्सेनेलिटी और आवाज दोनों मैच हो रही थी। शरद ने कहा कि उन्हें लगता है कि राजामौली ने उन्हें सिर्फ आवाज के लिए नहीं बल्कि उनकी एक्टिंग के चलते फिल्म बाहुबली में डबिंग के लिए सिलेक्ट किया। 

इसी पर बातचीत करते हुए शरद ने कहा कि, ‘’इसलिए एक अभिनेता के रूप में, वह जानते थे कि  प्रभास ने जो किया है, वह उतना नहीं, बल्कि उसके करीब हो सकता है। इसलिए शरद लगता है कि उन्होंने शरद को  एक अभिनेता के रूप में चुना। उन्होंने सिर्फ एक आवाज या डबिंग आर्टिस्ट के चलते उन्हें नहीं चुना।’

ये भी पढ़ें: Mission Impossible 7 में SRK की Pathaan से यह वाला सीन किया गया कॉपी, फैन बोला हॉलीवुड की फिल्म इसलिए अब कोई कुछ नहीं कहेगा

ताज़ा ख़बरें