ट्रेजिडी किंग Dilip Kumar और Lata Mangeshkar की So Called Rivalry ऐसे हुई थी खत्म

ये किस्सा उस समय का है जब लता मंगेशकर हिंदी सिनेमा के लिए बिल्कुल नई नई थी और दिलीप कुमार बॉम्बे टॉकीज से जुड चुके थे

How Dilip Kumar And Lata Mangeshkar’s Rivalry Ended: आज ये कहने में थोड़ा सा अजीब जरूर लगता है, पर ये सत्य भी है। हिंदी सिनेमा के गुजरे जमाने के कुछ पन्नों को पलटे, तो ऐसी कई अनसुनी सच्चाईयां सामने आती हैं। जिस पर विश्वास करना मुश्किल हो जाता है। कुछ इसी तरह की कहानी है, हिंदी सिनेमा के थेस्पियन दिलीप कुमार और स्वर कोकिला लता मंगेशकर का भी। ये किस्सा उस समय का है जब लता मंगेशकर हिंदी सिनेमा के लिए बिल्कुल नई नई थी और दिलीप कुमार बॉम्बे टॉकीज से जुड चुके थे।

सभी को ये खबर थी कि दिलीप कुमार को जल्द ही बतौर हीरो लाँच किया जाएगा। एक दिन का किस्सा है कि संगीतकार अनिल बिस्वास के साथ लता मंगेशकर ट्रेन से किसी गाने की रिकॉर्डिंग के सिलसिले में जा रही थी। इसी ट्रेन में उनकी मुलाकात दिलीप कुमार से भी हुई। उस वक्त दिलीप कुमार को लता मंगेशकर पहचानती नहीं थी, लेकिन संगीतकार अनिल बिस्वास जानते थे।

अनिल बिस्वास ने ही लता मंगेशकर से दिलीप कुमार का परिचय करवाया और ये भी बताया कि ये लता मंगेशकर हैं। जो एक कामयाब गायिका बनना चाहती हैं। दिलीप कुमार के जेहन में उस वक्त सिर्फ नूरजहां की आवाज़ गूंजती थी। इसलिए दिलीप कुमार ने अनिल बिस्वास से पूछा कि ये कहां की हैं, तो अनिल बिस्वास ने कहा महाराष्ट्र की। महाराष्ट्र का नाम सुनते ही दिलीप कुमार ने लता जी पर कमेंट कसते हुए कहा कि फिर तो इनके लिए उर्दू दाल भात की तरह होगी। लता उस वक्त तो कुछ नहीं बोली, पर उर्दू सीखने की बात, उन्होने उसी दिन ठान ली।

इसके बाद लता मंगेशकर ने बेहतरीन उर्दू सीखा और फिर महल जैसी कई फिल्में रिलीज हुई और धीरे धीरे लता मंगेशकर की आवाज़ पूरे देश में छा गई। कामयाबी के एक दशक तक लता मंगेशकर और दिलीप कुमार में बातचीत नहीं रही, लेकिन लता मंगेशकर की गायकी से दिलीप कुमार भी बहुत प्रभावित हुए और कई अपनी फिल्मों में दिलीप कुमार ने लता मंगेशकर के नाम को रिकमेंड भी किया था। बात 1970 के आसपास की है, एक दिन लता मंगेशकर ने दिलीप कुमार को राखी बांधकर अपना भाई बना लिया और इस तरह से ये दुश्मनी हमेशा के लिए खत्म हो गई।

ये भी पढ़े: Amitabh Bachchan की फिल्म Coolie का Climax इस वजह से बदल दिया गया था, तुरूप का पत्ता साबित हुआ था फिल्म मेकर का ये…

ताज़ा ख़बरें