Nishi Saxena (Dimpy) ने बताया कि Anupamaa के साथ बुरे बर्ताव पर फैंस अब उनके पीछे पड़ गए हैं, बोल रहे हैं ऐसी बातें

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में डिम्पी का किरदार निभाने वाली निशी सक्सेना ने बताया है कि फैंस उनके पीछे पड़ गए हैं।

Nishi Saxena Dimpy Anupamaa: टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ जिसमें अभी काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इस सीरियल की कहानी में कई नए पड़ाव आ गए हैं। सीरियल में इस वक्त अनुपमा, डिम्पी और अनुज के रिश्तो में काफी दरार देखने को मिल रही है। डिम्पी जिसने अनुपमा की डांस एकेडमी को लेकर काफी बखेड़ा खड़ा कर दिया था। डिम्पी ने डांस एकेडमी को लेकर अनुपमा को काफी भुरा-भला कह दिया था। जिसके बाद डिम्पी का किरदार निभा रहीं निशी सक्सेना को फैंस ने काफी ट्रोल किया था और अभी कर रहे हैं।

सीरियल की कहानी में आए इस बदलाव को लेकर निशी सक्सेना ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। निशी ने हाल ही में दिए एक मीडिया इंटरव्यू में सीरियल में आए बदलावों को लेकर बातचीत करते हुए कहा कि, ‘’सीरियल की कहानी में आए बदलावों को लेकर में काफी उत्साहित हूं, क्योंकि कुछ न कुछ बदलाव होते रहने चाहिए। मेरा किरदार जोकि अभी कुछ समय के लिए निगेटिव हो गया है, तो मैं उसके लिए उत्साहित हूं। वैसे भी डिम्पी अनुपमा के साथ जानबूझकर ऐसा नहीं कर रही है। इसके पीछे उसके कुछ रीजन हैं, तभी वह ऐसा कर रही हैं।’’

निशी ने बताया कि अनुपमा के साथ बुरे बर्ताव करने पर फैंस भी उन्हें अब नफरत भरे मैसेज कर रहे हैं। निशी ने कहा कि, ‘’मुझे अब काफी नफरत भरे मैसेज और कॉमेंट्स आ रहे हैं। फैंस अब डिम्पी को सच में नफरत करने लगे हैं। इसका मतलब यह हुआ कि मैं अच्छा काम कर रही हूं और मैं अपने किरदार को ईमानदारी से निभा रही हूं।’’

आगे बात करते हुए निशी ने बताया कि वे फैंस के इस रिएक्शन पर कैसे रिएक्ट कर रही हैं। निशी ने कहा कि, ‘’मैं अब फैंस के मैसेज नहीं पढ़ रही हूं। फैंस को भी समझना चाहिए कि एक एक्टर को जो काम दिया गया वह उसका करना पड़ता है, मैं कोई जानबूझकर तो अनुपमा के साथ ऐसा नहीं कर रही हूं। ये स्क्रिप्ट की डिमांड है तो मुझे उसी हिसाब से काम करना पड़ेगा।’’

ये भी पढ़ें: Siddharth Anand बनायेंगे Netflix के लिए एक एक्शन फिल्म फ्रेंचाइजी, जानें कौन होगा लीड एक्टर?

Latest Posts

ये भी पढ़ें