Siddharth Anand बनायेंगे Netflix के लिए एक एक्शन फिल्म फ्रेंचाइजी, जानें कौन होगा लीड एक्टर?

बॉलीवुड को पठान और वॉर जैसी बेहतरीन एक्शन फिल्म देने वाले निर्देशक सिद्धार्थ आनंद अब नेटफ्लिक्स इंडिया के लिए एक बड़ी एक्शन फिल्म बनाने जा रहे हैं।

Siddharth Anand Netflix: बॉलीवुड को पठान और वॉर जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाले निर्देशक सिद्धार्थ आनंद के साथ इन दिनों हर कोई एक एक्शन फिल्म करना चाहता है। सिद्धार्थ साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक एक्शन फिल्म बनाने के लिए कई बड़े ऑफर्स आ रहे हैं। इसी बीच अब खबर आ रही है कि ओटीटी प्लटेफॉर्म नेटफ्लिक्स इंडिया ने सिद्धार्थ आनंद को लिए बड़ी एक्शन फिल्म फ्रेंचाइजी के लिए अप्रोच किया है।

सूत्रों के अनुसार नेटफ्लिक्स इंडिया भारत में एक बड़ी एक्शन फिल्म फ्रेंचाइजी बनाना चाहता है। सिद्धार्थ जोकि स्टाईलिश और बेहतरीन एक्शन फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं, तो नेटफ्लिक्स इंडिया ने उन्हें इस एक्शन फिल्म को बनाने के लिए अप्रोच किया है। नेटफ्लिक्स इंडिया अभी सिद्धार्थ आनंद से एक बड़ी एक्शन फिल्म फ्रेंचाइजी बनाने के लिए बातचीत कर रहा है। हालांकि, इस बात की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है कि नेटफ्लिक्स इंडिया ने सिद्धार्थ आनंद को किसी फिल्म के लिए अप्रोच किया है।

सूत्रों की मानें तो नेटफ्लिक्स की इस एक्शन फिल्म फ्रेंचाइजी में बॉलीवुड के किसी नए सुपरस्टार को लिया जा सकता है। इस फ्रेंचाइजी के लिए टाइगर श्रॉफ का नाम सबसे ऊपर है, हालांकि इस बात की भी पुष्टि नहीं हो पाई है। अब देखते हैं कि सिद्धार्थ आनंद सच में नेटफ्लिक्स के लिए कोई फिल्म बनाने वाले हैं कि नहीं। बहरहाल अगर सिद्धार्थ आनंद को नेटफ्लिक्स इंडिया की तरफ से फिल्म फ्रेंचाइजी के लिए अच्छा बजट मिलता है, तो वे एक अलग लेवल की फिल्म बना सकते हैं।

सिद्धार्थ ही बॉलीवुड में अभी ऐसे निर्देशक हैं जिन्हें एक्शन फिल्मों की काफी अच्छी समझ है और इस बात का उदहारण उनकी बैंग बैंग, पठान और वॉर जैसी फिल्में है। अब देखना होगा कि सिद्धार्थ नेटफ्लिक्स इंडिया के लिए किस तरह की एक्शन फिल्म बनाते हैं। सिद्धार्थ के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वे अब टाइगर वर्सेज पठान का निर्देशन करते हुए नजर आयेंगे। इसके अलावा वे टाइगर श्रॉफ की फिल्म रैम्बो को भी प्रोड्यूस कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: जानिए क्यों Vicky Kaushal को फिल्म The Immortal Ashwatthama से निकाला गया?

ताज़ा ख़बरें