पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत Atal Bihari Vajpayee के जीवन के कई अनछुए पहलुओं से अवगत कराएगा & TV का नया धारावाहिक “Atal”

एंड टीवी अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर एक सीरियल जल्द ही प्रसारित करने जा रहा है। जिसमें अटल जी के बचपन के कई अनसुने किस्से हमें देखने को मिलेंगे

Atal TV Show To Unfold Inspiring Story Of Former PM Atal Bihari Vajpayee: देश के पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी ने जहां अपने कार्यकाल में कई अहम फैसले लिए थे। वहीं दूसरी ओर विपक्षी नेताओं की तारीफ भी अटल की खास विशेषता रही है। हमें कई मौकों पर ऐसा देखने को मिला था कि अटल बिहारी वाजपेयी ने कई विपक्षी नेताओं की तारीफ की थी। यूं तो हम उनके प्रधानमंत्री और राजनेता के किरदार को हम सभी जानते हैं पर बचपन के बारे में कम ही लोगों को जानकारी है। ऐसे में अब एंड टीवी अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर एक सीरियल जल्द ही प्रसारित करने जा रहा है। जिसमें अटल जी के बचपन के कई अनसुने किस्से हमें देखने को मिलेंगे।

यूपी की राजधानी लखनऊ में हाल ही में अटल नाम के इस नये शो की ग्रैंड लॉन्चिंग की गई। जहां पर इस धारावाहिक के लीड सितारे अटल जी के पिता का रोल करने वाले एक्टर आशुतोष कुलकर्णी, मां का किरदार करने वाली एक्ट्रेस नेहा जोशी और नन्हे अटल का रोल करने वाले बाल कलाकार व्योम ठक्कर और धारावाहिक के लेखक शांति भूषण आदि की मौजूदगी रही। इस मौके पर लेखक शांति भूषण ने कहा कि उन्होने इस शो के लिए काफी किताबें पढ़ी हैं और अटल जी के बचपन के किरदार को साकार करने के लिए वो ग्वालियर और लखनऊ भी गए हैं और भली भांति अध्ययन के बाद ही इस शो की कहानी को लिखा है।

शो में अटल जी के पिता कृष्ण बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाने वाले एक्टर आशुतोष कुलकर्णी ने कहा कि उनका चयन इस किरदार के लिए कई ऑडिशन देने के बाद हुआ है। एक्टर ने आगे कहा कि वो इस शो को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। लोगों को पहली बार टीवी पर अटल जी के पिता के किरदार के बारे में भी पता चलेगा। उम्मीद है लोगों को ये शो पसंद आएगा। वहीं कृष्णा बिहारी वाजपेयी का किरदार प्ले कर रही नेहा जोशी ने कहा कि एक मां के रूप में उनका किरदार परदे पर काफी चैलेंजिंग है। पर उन्होने इसके लिए काफी मेहनत की है। वो एक भारतीय नारी, जिसने अटल जैसे महान सपूत को जन्म दिया, उनका समाज के विकास में अहम रोल रहा है।

जबकि इस शो में नन्हे अटल का किरदार प्ले कर रहे व्योम ठक्कर का ये पहला शो है। इसी शो से व्योम अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत कर रहे हैं। व्योम ने बताया कि वो अटल जी की शख्सियत से काफी प्रभावित हैं और अपने आपको काफी लकी मानते हैं कि वो अपने करियर की शुरूआत इस तरह के चैलेंजिंग रोल से कर रहे हैं। अटल शो की कहानी आजादी के पहले और आजादी के बाद की दास्तां बयां करेंगा। 5 दिसंबर से इस शो को एंड टीवी पर रात आठ बजे से देखा जा सकेगा। लहरें के साथ अटल के कलाकारों की खास बातचीत आप लहरें के यूट्यूब चैनल लहरें स्मालस्क्रीन पर देख सकते हैं। इसका लिंक इस आर्टिकल के बीच में शेयर है।

ये भी पढ़े: Rohitashv Gour ने कहा कि वो Bhabhiji को नहीं छोड़ सकते हैं, बोले कई लोगों की रोजी-रोटी मुझपर निर्भर है

ताज़ा ख़बरें