Rohitashv Gour ने कहा कि वो Bhabhiji को नहीं छोड़ सकते हैं, बोले कई लोगों की रोजी-रोटी मुझपर निर्भर है

पॉपुलर टीवी सीरियल ‘भाभीजी घर पर हैं’ के एक्टर रोहिताश्वा गौड़ ने बताया है कि वे किस कारण से इस शो को नहीं छोड़ पा रहे हैं।

Rohitashv Gour Can’t Quit Bhabhiji  Says Livelihood Of Many People Depends On Him: एंड टीवी के पॉपुलर सिटकॉम ‘भाभीजी घर पर हैं’ में पिछले आठ सालों से मनमोहन तिवारी का किरदार निभाकर दर्शकों का मनोरंजन करने वाले रोहिताश्व गौड़ ने बताया है कि वे इस शो को नहीं छोड़ने वाले हैं।रोहिताश्व ने कहा कि लोग उन्हें कॉमेडी वाले किरदारो में ही देखना चाहते हैं। हालांकि, रोहिताश्व कई सालों से कोशिश कर रहे हैं कि उन्हें यह कॉमेडी वाली इमेज टूट जाए, लेकिन फैंस उन्हें कॉमेडी से बाहर निकलने ही नहीं दे रहे हैं। 

रोहिताश्व ने ईटाइम्स से बातचीत करते हुए कहा कि, ‘’यह दुर्भाग्यपूर्ण हैं कि मेकर्स अब सिर्फ मुझे कॉमिक किरदारों में कास्ट करते हैं और मैं भी इस इमेज को कई सालों से तोड़ने की कोशिश कर रहा हूं। मैं एक नेगेटिव किरदार करना चाहूंगा । हालांकि, मैंने पहले इस तरह के रोल किए हैं, लेकिन मेरे केस में ‘अब वो ही बात हो गई कि जंगल में मोर नाचा, किसने देखा।’ मतबल लोगों ने मेरा वो रूप देखा ही नहीं है, तो लोगों को वो किरदार भी नहीं याद हैं। ‘भाभीजी घर पर हैं’ के बाद तो मुझे किसी ने भी कोई सीरियस रोल ऑफर ही नहीं किया है। मैं हाल ही में कुछ फैंस से मिला था, जो इस बात के बिल्कुल खिलाफ थे कि मैं सीरियस रोल करूं। लोग मुझे बस एक ही रोल में देखना चाहते हैं। तो मैंने फैसला लिया है कि एक बार जब ‘भाभीजी’ खत्म होता है, तो मैं भी एक ब्रेक लूंगा।’’ 

हालांकि, रोहिताश्व ने आगे कहा कि वे अभी ‘भाभीजी’ सिटकॉम को छोड़ने के बिल्कुल भी मूड में नहीं है। रोहिताश्व ने कहा कि, ‘’मैं अपनी कॉमेडियन वाली इमेज तोड़ना चाहता हूं। एक नेगेटिव किरदार निभाना काफी चुनौतीपूर्ण होता है और एक एक्टर के तौर पर मैं यह करना चाहूंगा। मैं पिछले आठ सालों से ‘भाभाजी’ कर रहा हूं और सिर्फ अपनी कॉमेडियन की इमेज को तोड़ने के लिए मैं शो को छोड़ नहीं सकता हूं, क्योंकि कई लोगों की रोजी-रोटी मेरे ऊपर निर्भर है। अब बाकी सारी चीजें मैंने भगवान के ऊपर से छोड़ दी हैं।’’

ये भी पढ़ें: Rajesh Sharma ने जब एक्टिंग छोड़ किसान बनने की ठानी और हो गए कंगाल, बोले हमारे एजुकेशन ने ही किसान को गरीब बनाकर रखा हुआ है

ताज़ा ख़बरें