Amitabh Bachchan की फिल्म Deewar का Iconic Look इस शख्स की गलती का था नतीजा, खुद बिग बी ने एक इंटरव्यू में खुद ही किया था खुलासा

अभिनेता अमिताभ बच्चन की सबसे कामयाब फिल्मों में से एक दीवार फिल्म का लुक काफी आइकॉनिक था। पर असलियत में ये लुक इस शख्स की गलती की वजह से था

Amitabh Bachchan Iconic Look Was Trailer Mistake: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज अपना 81 वां जन्मदिन मना रहे हैं। रात से ही फैन्स उनके घर जलसा के बाहर उनकी एक झलक पाने के लिए बेरकरार थे। ऐसे में सीनियर बच्चन ने फैन्स को निराश नहीं किया और आधी रात को नंगे पांव वो घर के बाहर आए और सभी फैन्स का अभिवादन स्वीकार किया और उन्हे धन्यवाद दिया। इस मौके पर वो घर वाले कंफी आउटफिट में ही बार आए थे। एक फैन ने इस मौके पर पूछा कि आप नंगे पैर क्यों आए हैं। तो बिग बी का जवाब सुन वो हैरान रह गया। बिग बी ने कहा कि भला मंदिर में कोई चप्पल पहनकर आता है।

अमिताभ बच्चन शोहरत की आज जिस बुलंदी पर हैं। वहां पर पहुंचने के लिए उन्हे लंबा संघर्ष करना पड़ा है। कई फ्लॉप फिल्में देने के बाद तो एक वक्त ऐसा भी आया था कि वो वापस जाने का मन भी बना लिया था लेकिन फिर किस्मत ऐसी चमकी की वो सदी के महानायक बन गए। फिल्म जंजीर से सफलता का जो सिलसिला शुरू हुआ वो आज तक जारी है। अमितभा बच्चन की फिल्मों में एक नाम दीवार का भी है। जिसमें उन्होने शानदार एक्टिंग की थी। शशि कपूर और अमिताभ बच्चन की इस फिल्म के कई संवाद आज भी लोकप्रिय हैं और फिर आखिर में क्लाइमैक्स का सीन भला कोई कैसे भूल सकता है। इसी फिल्म में अमिताभ बच्चन का नीले शर्ट वाला लुक काफी फेमस हुआ था। जो एक आइकॉनिक लुक के तौर पर याद किया जाता है।

वैसे यह फिल्म शत्रुघ्न सिन्हा को ध्यान में रखकर लिखी गई थी। फिल्म के निर्देशक यश चोपड़ा राजेश खन्ना को लेना चाहते थे लेकिन फिर लेखक सलीम जावेद के इसरार के बाद अमिताभ बच्चन की एंट्री इस फिल्म में हुई। अमिताभ बच्चन की एंट्री के बाद नवील निश्चल और वैजयंतीमाला भी इस फिल्म से बाहर हो गई और उनकी जगह फिर शशि कपूर और निरूपा रॉय को कास्ट किया गया। अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म में अपने जंजीर वाले एंटी हीरो की छवि को आगे बढ़ाया था और हर संवाद पर दर्शकों की तालियां बजी थी। इसी फिल्म में अमिताभ बच्चन का नीली डेनिम वाला लंबा सा शर्ट और खाकी पैंट फिर कंधे में रस्सी वाला लुक काफी लोकप्रिय हुआ था।

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने इस नीली डेनिम शर्ट के बारे में बताया था कि दर्जी ने शर्ट को गलती से लंबा सिल दिया था। जिसकी वजह से उन्होने सोचा कि क्यों न थोड़ा सा शर्ट मोडकर आगे बांध लू। अभिनेता ने ऐसे ही किया और बाद में यही लुक आइकॉनिक लुक बना गया। जो शर्ट दर्जी की गलती से लंबा हो गया था। वो एक आइकॉनिक लुक में बदल गया। दीवार फिल्म हिंदी सिनेमा की कल्ट क्लासिक फिल्मों में से एक है।

ये भी पढ़े: Amitabh Bachchan और Rekha की मोहब्बत पर जब उमराव जान के डायरेक्टर ने कही थी दिल की बात, रेखा के साथ ग़लत हुआ बिग…

ताज़ा ख़बरें