Amitabh Bachchan और Rekha की मोहब्बत पर जब उमराव जान के डायरेक्टर ने कही थी दिल की बात, रेखा के साथ ग़लत हुआ बिग बी को उनसे शादी करनी चाहिए थी

मुजफ्फर अली के मुताबकि अमिताभ बच्चन ने रेखा के साथ गलत किया। उन्हे उनसे शादी करनी चाहिए थी

Muzaffar Ali Take On Amitabh Bachchan And Rekha Love: हिंदी सिनेमा में जहां हीर रांझा, सोनी महिवाल, सलीम अनारकली और लैला मजनू की प्रेम कहानियों को जहां बड़ी ही मजबूती के साथ उकेरा गया है। वहीं इन कहानियों के किरदारों को अदा करने वाले कलाकारों की मोहब्बत का जिक्र करना भी जरूरी हो जाता है। सिनेमा का जहां समाज का आइना कहा जाता है, वहीं इस विधा में काम करने वाले कलाकारों को युवा पीढ़ी अपना आदर्श भी मानती है। पर फिल्मों की तरह ही कभी कभी इन कलाकारों की जिंदगी बहुत ही नाटकीय तरीके से कई बदलाव लेकर आती है। जिसके साथ उन्हे ताउम्र जीना पड़ता है। बहुत कम ऐसे लकी कपल्स हैं, जिन्हे उनकी मोहब्बत उन्हे मिल गई है। पर कई ऐसे भी हैं, जो अब सिर्फ यादों के सहारे अपना जीवन गुजार रहे हैं और ये कहानी हिंदी सिनेमा की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा पर एकदम फिट बैठती है।

10 अक्टूबर को पैदा हुई रेखा ने हिंदी सिनेमा में कई शानदार फिल्में दी हैं। उनकी पूरी फिल्मी लाइफ में उन्हे सिर्फ एक बार राष्ट्रीय पुरस्कार बेस्ट अभिनय के लिए मिला है। रेखा को ये पुरस्कार फिल्म उमराव जान के लिए मिला था। जो कुछ हद तक रेखा की अपनी जिंदगी पर आधारित थी। उमराव जान भी पूरी जिंदगी सच्ची मोहब्बत के लिए तरसती रहती है और रेखा की अपनी जिंदगी भी कुछ इसी तरह की है। यूं तो रेखा की जिंदगी में कई अभिनेता आए, यहां तक कि उन्होने एक बिजनेसमैन से शादी भी की, पर विवाहित जीवन का सुख उनके नसीब में शायद नहीं था। जिंदगी के एक मोड पर तो कई फिल्म मेकरों ने रेखा पर अनाप शनाप टिप्पणियां भी की थी।

इन सबके उलट रेखा की फिल्म उमराव जान के निर्देशक मुजफ्फर अली रेखा की जिंदगी को कुछ अलग नजरिए से देखते हैं। रेखा पर लिखी यासिर उस्मान की किताब में इस बारे में मुजफ्फर अली ने रेखा और अमिताभ बच्चन की मोहब्बत की दास्तान को अलग नजरिए से पेश किया है और बेबाक अपनी राय रखी है। फिल्म उमराव जान की शूटिंग के वक्त मुजफ्फर अली का काफी वक्त रेखा के साथ बीता था। बकौल मुजफ्फर अली उस वक्त रेखा एक दम जिंदा लाश बन गई थी। रेखा अमिताभ बच्चन से बेइंतिहा प्यार करती थी और उन्हे एक पति की तरह ही संबोधित करती थी। उमराव जान के सेट पर अमिताभ रेखा के साथ सेट पर घंटों बैठे रहते थे।

मुजफ्फर अली के मुताबकि अमिताभ बच्चन ने रेखा के साथ गलत किया। उन्हे उनसे शादी करनी चाहिए थी। ये मुजफ्फर अली के अपने प्वाइंट ऑफ व्यू थे। जिसका जिक्र यासिर उस्मान की किताब में किया गया है। आपको बता दें कि मुजफ्फर अली ने अपने करियर में बहुत ही चुनिंदा फिल्में बनाई हैं और गमन के लिए उन्हे राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जबकि उमराव जान के लिए बेस्ट फिल्म फेयर पुरस्कार निर्देशक के लिए मिला था।

ये भी पढ़े: साउथ एक्ट्रेस Nithya Menen ने Tamil Actor द्वारा Harassment किए जाने की खबर को बताया गलत, जानिए क्या थी इसकी सच्चाई

ताज़ा ख़बरें