Holi: पीढ़ी दर पीढ़ी पॉपुलर हो रहा Amitabh का ‘रंग बरसे भीगे चुनर…’ जानिए कैसे बना था ये आइकॉनिक गाना?

उन दिनों आरके स्टूडियो में ग्रैंड होली पार्टी हुआ करती थी जिसमें फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े तमाम सितारे शामिल होते थे। इसमें अमिताभ बच्चन भी पहुंचे जहां पर उन्होंने इस गाने को सुनाया था।

रंगों का त्योहार होली हर किसी का पसंदीदा त्योहार होता है जिसमें लोग जमकर नाचते थिरकते हैं और बॉलीवुड गानों पर खूब डांस करते हैं। वहीं अमिताभ बच्चन के होली गानों के बिना तो होली अधूरी ही मानी जाती है। फिर चाहे वह ‘रंग बरसे भीगी चुनर वाली’ हो या फिर ‘होली खेले रघुवीरा’ जैसे गाने हो। यह ऐसे गाने हैं जिनके बिना होली अधूरी मानी जाती है। वही रंग बरसे गाने के पीछे तो बहुत ही दिलचस्प कहानी है। तो चलिए जानते हैं आखिर अमिताभ बच्चन का यह गाना कैसे बना था?

अमिताभ के पिता को जाता है श्रेय
बता दें, रंग बरसे भीगे चुनरवाली’ गाना साल 1981 में रिलीज हुई फिल्म ‘सिलसिला’ का है। यह एक रोमांटिक ड्रामा फ़िल्म थी जिसमें अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, रेखा, संजीव कुमार जैसे बड़े-बड़े कलाकारों ने काम किया था। फिल्म में गाना रंग बरसे खूब सुपरहिट हुआ। इसमें होली के रंग दिखाए गए। बता दे इस गाने को अमिताभ बच्चन के पिता यानी के हरिवंश राय बच्चन ने लिखा था।

वही शिव हरी इसके म्यूजिक कंपोजर थे। इस गाने के बनाने की पीछे दिलचस्प कहानी है। बता दें, उन दिनों आरके स्टूडियो में ग्रैंड होली पार्टी हुआ करती थी जिसमें फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े तमाम सितारे शामिल होते थे। इसमें अमिताभ बच्चन भी पहुंचे जहां पर उन्होंने इस गाने को सुनाया था।

यश चोपड़ा को आया था पसंद
दरअसल, इन दिनों अमिताभ बच्चन की हालत काफी खस्ता थी और उनके करीब 9 फिल्में फ्लॉप हो चुकी थी। इसी बीच वह राज कपूर की होली में शामिल हुए जहां पर राज कपूर से उन्होंने कहा कि, “आज कुछ अपना टैलेंट दिखाकर धमाल कर दो।।” फिर क्या था? इस दौरान अमिताभ बच्चन ने अपने पिता के गाने रंग बरसे को पार्टी में सुनाया।

इस पार्टी में यश चोपड़ा भी थे जिन्हें अमिताभ बच्चन का यह गाना खूब पसंद आया और उन्होंने फिल्म ‘सिलसिला’ में इसे शामिल कर लिया जो खूब हिट हुआ। खास बात यह है कि यह गाना आज भी दर्शकों का पसंदीदा बना हुआ है, बल्कि यूं कहे की दर पीढ़ी दर इस गाने की सफलता बढ़ती ही जा रही है और लोग इस गाने के बिना होली को अधूरी मानते हैं।

ये भी पढ़ें: न पति न प्रेमी… फिर किसके नाम का सिंदूर लगाती हैं Rekha?

ताज़ा ख़बरें