न पति न प्रेमी… फिर किसके नाम का सिंदूर लगाती हैं Rekha?

जब रेखा ने अपने करियर की शुरुआत की थी तो उन्हें काफी संघर्ष का सामना करना पड़ता था। उन्होंने सिर्फ 14 साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था।

हिंदी सिनेमा की दिग्गज अदाकारा रेखा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। रेखा आज भले ही किसी फिल्म या विज्ञापन में नजर ना आती हो, लेकिन आज भी उनका जलवा बरकरार है। आज भी रेखा जब किसी इवेंट या फंक्शन में जाती है तो लोगों की नजर उन पर टिकी रहती है। रेखा के सजने संवरने का अंदाज बहुत ही अनोखा है। वह बॉलीवुड की बाकी एक्ट्रेस से अलग और पारंपरिक परिधान में दिखाई देती है। और उनका यही अंदाज लोगों को खूब पसंद आता है। अक्सर आपने देखा होगा की रेखा सुर्ख लाल लिपस्टिक लगाती है, साथ ही वह अपने मांग में सिंदूर भी भरती है। ऐसे में लोग अक्सर यह सवाल करते हुए नजर आते हैं कि ना तो रेखा का कोई पति है और ना ही प्रेमी है? तो फिर आखिर वह किस बात के लिए अपनी मांग में सिंदूर लगाती है। तो चलिए जानते हैं आखिर इसके पीछे का कारण क्या है?

संघर्ष में बीता बचपन
बता दें, जब रेखा ने अपने करियर की शुरुआत की थी तो उन्हें काफी संघर्ष का सामना करना पड़ता था। उन्होंने सिर्फ 14 साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था। लेकिन इस दौरान साधारण लुक की वजह से लोगों ने उन्हें फिल्में देने से इनकार कर दिया। हालांकि रेखा ने बिल्कुल हार नहीं मानी और वह अपने लुक्स पर काम करती रही और वर्तमान में वह बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और दिग्गज अदाकारा है। फिल्मी दुनिया में रेखा अपने काम के साथ-साथ अपने निजी जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियों में रही है।

चंद दिनों में टूट गई थी रेखा की शादी
दरअसल, साल 1990 में मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से रेखा की शादी हुई थी, लेकिन कुछ दिनों के बाद ही मुकेश अग्रवाल ने सुसाइड कर लिया। इस दौरान रेखा को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा। कई लोगों ने उन्हें मुकेश अग्रवाल की मौत का जिम्मेदार ठहराया था। हालांकि रेखा ने इन सब मामलों पर कभी बोलना ठीक नहीं समझा। मुकेश अग्रवाल की मौत के बाद रेखा को जब कई पार्टियों में मांग में सिंदूर के साथ देखा गया तो लोग चौंक गए थे।

इस दौरान रेखा को लेकर तरह-तरह की बातें की गई। ऐसे में जब रेखा एक शो शो में पहुंची तो उन्होंने बताया था कि वह आखिर अपनी मांग में किस लिए सिंदूर लगाती है? इस दौरान रेखा ने बताया था कि, “वह जिस शहर से आती है वहां सिंदूर लगाना एक फैशन माना जाता है और उन्हें लगता है कि सिंदूर उन पर सूट करता है जिसकी वजह से वह अपनी मांग में सिंदूर लगाती है। एक्ट्रेस की मांग में सिंदूर लगाने का मतलब किसी आदमी या प्रेमी से नहीं है।”

दोबारा शादी पर क्या बोली रेखा?
बता दे इंटरव्यू के दौरान सिमी ग्रेवाल ने रेखा से दोबारा शादी करने का सवाल भी किया था जिस पर रेखा ने कहा था कि,‘किससे, पुरुष से?’। रेखा की इस बात पर सिमी कहती है कि, ‘जाहिर सी बात है महिला से तो नहीं।’ रेखा हंसने लगीं कहती है कि, ‘क्यों नहीं… अपने मन में मैं खुद से, अपने प्रोफेशन से और अपने चाहने वालों से शादी कर चुकी हूं।’

ये भी पढ़ें: Vinod Khanna: करियर के पीक पर त्याग दिया बॉलीवुड, स्टारडम छोड़ साफ़ किए टॉयलेट, आखिर क्यों सन्यासी बन गए थे Actor?

ताज़ा ख़बरें