Aishwarya Sharma Quits GHKKPM Show: स्टार प्लस का मशहूर टीवी शो गुम है किसी के प्यार में अब पाखी का किरदार नजर नहीं आएगा। पाखी के किरदार का द इंड शो से हो गया है। इससे पहले विराट पाखी और सई के प्यार का ट्रायएंगल दर्शकों को खूब पसंद आ रहा था लेकिन अब प्यार का ये त्रिकोण नहीं नजर आएगा, क्योकि पाखी का किरदार कर रही एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने इस शो को अलविदा कह दिया है। ऐसी खबरें पहले से ही आ रही थी लेकिन ऐश्वर्या शर्मा ने जब अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी दी। तब जाकर किसी को भरोसा हुआ कि वो शो को अब अलविदा कह रही हैं।
ऐश्वर्या शर्मा ने इस बारे में जानकारी साझा करते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर लिखा है कि उन्हे बात करने दीजिए,उन्हे उपहास करने दीजिए,रास्ता इशारा करता है। बस चलते रहिए। बाई बाई गुम है किसी के प्यार में। एक्ट्रेस के इस पोस्ट के बाद उनके फैन्स उदास हो गए हैं। एक यूजर ने बहुत लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर एक्ट्रेस को मिस करने की बात कही है और लिखा है कि आप की वजह से किरदार और शो में जान थी आपके बिना सब सूना सूना रहेगा। मिस यू। एक्ट्रेस के पति नील भट्ट ने दिल की इमोजी के साथ अपने पोस्ट में लिखा है कि उतार चढ़ाव आते रहते हैं माई लव।
ऐश्वर्या शर्मा के शो छोड़ने के पीछे अब जो अपडेट्स निकल कर सामने आया है, वो ये है कि शो में अब नई कहानी के साथ लीप की शुरूआत होगी और नये कलाकारों की एंट्री के साथ शो में नया ट्विस्ट और नया फ्लेवर देखने को मिलेगा। अब ये नया ट्विस्ट और फ्लेवर पाखी के बिना कितना कामयाब होगा। ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। लेकिन इतना जरूर है कि लोग पाखी के किरदार को मिस जरूर करेंगे।