Adah Sharma की ये फिल्म फिर से सिनेमा घरों में मचाएगी धमाल, Live देखिए रिलीज हो रहा इस फिल्म का गाना “वंदे वीरम”

द केरल स्टोरी की जबरदस्त कामयाबी के बाद सनसाइन पिक्चर्स एक बार फिर से अपनी फिल्म बस्तर द नक्सल स्टोरी के जरिए सिनेमा परदे पर धमाल मचाने को तैयार है

Adah Sharma Bastar Film Song Out: द केरल स्टोरी की जबरदस्त कामयाबी के बाद सनसाइन पिक्चर्स एक बार फिर से अपनी फिल्म बस्तर द नक्सल स्टोरी के जरिए सिनेमा परदे पर धमाल मचाने को तैयार है। फिल्म प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह और निर्देशक सुदीप्तो सेन के साथ ही साथ अदा शर्मा की तिकड़ी फिल्म बस्तर के जरिए द केरल स्टोरी की सफलता दोहराने की कोशिश करेगी। फिल्म बस्तर 15 मार्च को सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली है। बस्तर का ट्रेलर पहले ही रिलीज कर दिया गया है। जिसे लोगों ने खूब पसंद किया है। ऐसे में अब इस फिल्म का थीम सांग वंदे वीरम आज रिलीज कर दिया गया। जिसमें जवानों की शहादत को याद किया गया है।

फिल्म बस्तर में अदा शर्मा लीड किरदार कर रही हैं। वो आईपीएस नीरजा माधवन के किरदार में हैं। जो भारत से नक्सलियों का खात्मा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अदा शर्मा के अलावा इस फिल्म यशपाल शर्मा,इंदिरा तिवारी भी अहम रोल में हैं। इस फिल्म को सीआरपीएफ जवानों की नक्सलियों द्वारा हत्या,बच्चों का जलाने और कुछ राजनेताओं की हत्या को आधार मानकर बनाया गया है। जानकारी के मुताबिक ये फिल्म कुल 124 मिनट की है। जबकि करीब 13 मिनट के सीन्स पर सेंसर बोर्ड की कैंची चल गई है और कुछ सुझावों के साथ सेंसर बोर्ड ने फिल्म को ए सर्टिफिकेट दिया है।

आपको बता दें कि सुदिप्तों सेन और विपुल शाह की पिछली फिल्म द केरल स्टोरी को भी सेंसर बोर्ड ने ए सर्टिफिकेट दिया था। बस्तर का जो गाना आज रिलीज हुआ है, उसे जावेद अली ने अपनी आवाज में गाया है। जबकि इस गाने को अपने शब्दों से ढाला है अमरनाथ झा ने और विशाख ज्योति का संगीत है। इस गाने की लॉन्चिंग के मौके पर नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार व कुछ पुलिस के बड़े अधिकारियों की मौजूदगी रही। इसके अलावा कई लोगों को इस मौके पर सम्मानित भी किया गया है।

15 मार्च को रिलीज होने वाली इस फिल्म को लेकर प्रोड्यूसर विपुल अमतृलाला शाह और निर्देशक सुदिप्तों सेन काफी उत्साहित हैं। उनका कहना है कि वो लोगों के सामने ऐसी फिल्में लाना चाहते हैं। जिससे कि उन्हे सच्चाई का पता लग सके। अब देखना यह है कि विपुल शाह,सुदीप्तों सेन और अदा शर्मा की ये जोड़ी क्या फिर से वही कमाल दोहरा पाती है, जो द केरला स्टोरी के जरिए किया था।

ये भी पढ़े: ‘फिल्म इंडस्ट्री में मानवता नहीं, दोगलापन ज्यादा..’ जब बिना बताए कई फिल्मों से बाहर कर दी गई एक्ट्रेस, सालों बाद बताई सच्चाई!

ताज़ा ख़बरें