‘फिल्म इंडस्ट्री में मानवता नहीं, दोगलापन ज्यादा..’ जब बिना बताए कई फिल्मों से बाहर कर दी गई एक्ट्रेस, सालों बाद बताई सच्चाई!

दिव्या दत्ता बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक टॉप एक्ट्रेस है। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया। वह सलमान से शाहरुख के साथ स्क्रीन साझा कर चुकी है।

फिल्म इंडस्ट्री दो पर्दों के पीछे रहती है। एक वो पर्दा जो दर्शकों को दिखाया जाता है और दूसरा वो पर्दा जिसे शायद ही कम लोग देख पाते हैं। पर्दे के पीछे अलग-अलग तरह की कहानी होती है जिनके बारे में कम ही जिक्र किया जाता है। हालांकि कई कहानियां खुलकर भी सामने आती है जिसे सुनने के बाद लोग भी दंग रह जाते हैं। इसमें कोई दो राय नहीं कि फिल्म इंडस्ट्री में कलाकारों को रिजेक्शन का सामना भी करना पड़ता है, तो कोई किसी की सिफारिश से तुरंत बाद बड़ा किरदार पा जाता है। खैर, इंडस्ट्री में इस तरह की बातें तो आती ही रहती है। अब इसी बीच जानी-मानी एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने बॉलीवुड के बारे में कुछ ऐसी पोल खोली जिस पर शायद कोई यकीन कर पाएगा। दरअसल, एक्ट्रेस का कहना है कि, फिल्म इंडस्ट्री में मानवता जैसी कोई चीज नहीं है, आपको किस फिल्म से कब बाहर कर दिया जाए कुछ कहा नहीं जा सकता।

रिजेक्शन के बारे में खुलकर बोली एक्ट्रेस
बता दें, दिव्या दत्ता बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक टॉप एक्ट्रेस रही है। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया। वह सलमान खान से लेकर शाहरुख खान जैसे बड़े-बड़े टॉप अभिनेताओं के साथ में स्क्रीन साझा कर चुकी है। शुरुआत में दिव्या दत्ता को हीरोइन की सहेलियों की किरदार ज्यादा मिला करते थे। हालांकि धीरे-धीरे उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी शानदार एक्टिंग का लोहा मनवाया। वह कई सालों से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हुई है। अब पहली बार दिव्या ने अपने रिजेक्शन के बारे में खुलासा किया।

उन्होंने अपने बयान में कहा कि, “इंडस्ट्री में धीरे-धीरे मुझे पता चला है कि आपको रिजेक्शन का सामना करना पड़ता है, आपको फिल्मों से भी बाहर निकाल दिया जाता है। हम अक्सर नेपोटिज्म के बारे में बात करते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि आउटसाइडर्स में भी फेवरेटिज्म होता है। ऐसा सिर्फ फिल्मों में ही नहीं, बल्कि हर जगह होता है, क्योंकि यहां दांव बहुत ऊंचे हैं इसलिए कई बार चीजें अनुचित लगती हैं।

आज भी मुझे लगता है कि मैं कुछ चीजों की हकदार थी और यह किसी और को क्यों मिली? एक दिन मुझे लगा कि मैंने 22 फिल्में साइन की हैं, उनमें से कुछ ने मुझे टोकन भी दिया। कोई नहीं कह रहा था। बाद में मुझे पता चला कि जिन 22 फिल्मों के बारे में मैंने अपनी मां को बताया था कि मैं शुरू कर रही हूं, उनमें से केवल 2 ही फ्लोर पर गईं और मैं उनमें हीरोइन नहीं थी।”

शाहरुख़ की हीरोइन न बनने पर छलका दर्द
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि, “मुझे कई फिल्मों से हटा दिया गया था, वास्तव में, उनमें से एक के लिए मैं सेट पर पहुंच गयी थी और मुझे यह कहते हुए वापस भेज दिया गया था कि मेरा वजन बहुत कम हो गया है। इस चीज से मैं बहुत परेशान हो गई थी। इस चीज से मैं बहुत ऑब्जेक्टिफाइड महसूस कर रही थी। इसके बाद मुझे ऐहसास हुआ कि इस बिजनेस में मानवता नहीं होती है। मुझे याद है कि मैंने अपनी मां से कहा था कि अगर मैंने शाहरुख खान के साथ वो फिल्म की होती तो मैं सुपरस्टार होती और यह सुनकर उन्होंने मुझसे कहा था कि वो लोग खुद तुम्हार साथ काम करने के लिए जीवन में आएंगे और वैसा ही हुआ।”

बता दे दिव्या अपने करियर में ‘वीर जारा’, ‘मां’, ‘आंख मिचोली’, ‘स्पेशल 26 ‘, ‘बदलापुर’, ‘भाग मिल्खा भाग’, ‘छोटे मियां बड़े मियां’, ‘छोटे सरका’र जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी है।

ये भी पढ़ें: जब एक आम महिला ने सरेआम Shahrukh Khan को जड़ दिया था थप्पड़! मुंह ताकते रह गए थे ‘बादशाह’

ताज़ा ख़बरें