spot_img
spot_img

जरूर देखें

TV पर फिर 14 साल बाद ‘Kaahani Ghar Ghar Kii’ देगा दस्तक, इस दिन होगी टेलीकास्ट

Kahaani Ghar Ghar Kii – एकता कपूर का मशहूर सीरियल कहानी घर घर की (Kahaani Ghar Ghar Kii) ने एक समय में अपने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था। बता दें कि यह शो अब एक बार फिर से टीवी की दुनिया पर लौट रहा है। बता दें कि 14 साल बाद दर्शकों को उनका फेवरेट सीरियल कहानी घर घर कि को देखने मिलने वाला है। यह सीरियल साल 2000 में शुरू हुआ था और इसने लगातार 8 साल तक अपने दर्शकों को इंटरटेन किया। इस सीरियल का आखिरी एपिसोड 2008 में रिलीज किया गया था। टीवी सीरियल को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाता था। ऐसे कभी सीरियल के नए कहानी को लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है।

दरअसल मीडिया रिपोर्ट की माने तो चैनल स्टार प्लस ने अपने मशहूर सीरियल कहानी घर घर कि (Kahaani Ghar Ghar Kii) को दोबारा बनाने का फैसला किया है। खबरों की माने तो ऐसा कहा जा रहा है कि इस सीरियल के दूसरे सीजन की कहानी पर काम भी शुरू हो गया है और अब यह जल्दी पूरा होने वाला है। फिलहाल इस सीरियल के स्टार कास्ट की खोज पर काम चल रहा है। अगर इस सीरियल की स्टार कास्ट जल्द ही फाइनल हो जाती है तो इस सीरियल की शूटिंग भी शुरू कर दी जाएगी। हालांकि यह सीरियल किस दिन टेलीकास्ट किया जाएगा इसको लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 

आपको बता दें कि इस सीरियल में टीवी एक्ट्रेस साक्षी तंवर ने पार्वती का किरदार निभा कर हर घर में अपनी पहचान बना ली थी। सीरियल कहानी घर घर की (Kahaani Ghar Ghar Kii) के कांसेप्ट को जब साक्षी ने सुना था, तो उन्होंने इस सीरियल में काम करने से साफ मना कर दिया था। हालांकि बाद में वह इस सीरियल को करने के लिए राजी हो गई। ऐसे अब देखना इंटरेस्टिंग होने वाला है की कहानी घर घर कि के दूसरे सीजन में क्या कुछ नया दर्शकों को देखने मिलेगा।

ये भी पढ़ें : Deepesh Bhan के मौत के बाद उनका यह अधूरा सपना अब दोस्त करेगा पूरा

Latest Posts

ये भी पढ़ें