Deepesh Bhan के मौत के बाद उनका यह अधूरा सपना अब दोस्त करेगा पूरा

Deepesh Bhan Dream : सीरियल 'भाभी जी घर पर है' में टीपू मलखान का किरदार निभाने वाले दीपेश भान ने अब इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। मगर अब उनका यह सपना क्या रह जाएगा अधूरा, पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

Deepesh Bhan Death : सीरियल भाभी जी घर पर है (Bhabhij Ghar Par Hai) में टीपू मलखान का किरदार निभा कर दीपेश भान (Deepesh Bhan) ने हर किसी के दिल में अपनी खास जगह बनाई थी। लेकिन दीपेश भान के यूं अचानक इस दुनिया को अलविदा कह देने से उनसे जुड़ा हर इंसान काफी हैरान है। आपको बता दें कि दीपेश भान 41 साल के हंसमुख और मस्त मौला इंसान थे। वहीं वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते थे। आपको बता दें कि हेल्दी लाइफ जीना, गेम्स खेलना, जिम में समय बिताना, और अपने को-स्टार के साथ ढेर सारे वीडियो बनाना दीपेश भान को बेहद पसंद आता था। उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है । दिवंगत एक्टर दीपेश खान के चले जाने के बाद उनके पीछे उनकी बीवी और 1 साल का बच्चा रह गया है। 

आपको बता दें कि दीपेश भान (Deepesh Bhan) की मौत का कारण ब्रेन हेमरेज बताया जा रहा है। वही अब दीपेश के दोस्त जैन खान ने उनके आखिरी मिनटों को लेकर खुलासा कर दिया है। बता दे कि जैन खान एक्टर दीपेश भान के काफी अच्छी दोस्त थे। वह दोनों अक्सर साथ में खेलना, घूमना और मौज मस्ती करते थे। दीपेश की मौत को लेकर जैन खान ने एक इंटरव्यू में कहा कि, ” सुबह के 7:20 बज रहे थे और हम एक ही बिल्डिंग में रहते थे । तभी दीपेश दौड़ते हुए मेरे पास आया और खेलने के लिए उसने पूछा। हम अक्सर काम पर काफी चर्चा किया करते थे । वह गेंदबाजी की टीम में थे और मैं बल्लेबाजी के। ऐसे में जब उन्होंने 1 ओवर फेंका तो कैप लेने के लिए मेरे पास आ गए। और जैसे ही वह मेरे पास आए, दीपेश मेरे पैरों पर गिर गए और उनकी सांसे थमने का मुझे आभास हुआ। उनको देखकर मैं सदमे में था, क्योंकि मैंने उन्हें ऐसा कभी नहीं देखा था। हमने तुरंत एक एंबुलेंस को फोन किया लेकिन समय लग रहा था। फिर हमने अपनी ही कार ली और उन्हें हॉस्पिटल ले गए। लेकिन जैसे हम उन्हें हॉस्पिटल लेकर गए वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मैं इसका सामना नहीं कर पाऊंगा। वह पल बार-बार मेरी आंखों के सामने आ रहा है कि कैसे मैंने अपने अजीज दोस्त को खोया और यह बेहद ही बुर एहसास है। ‘

दीपेश भान (Deepesh Bhan) की मौत के बारे में बात करते हुए जैन ने आगे कहा कि, ‘उनका बेटा मीत अभी काफी छोटा है। हम अक्सर उसके साथ खेला करते थे और वह मुझे चाचू कहता हैं। उन्हें गाना पसंद है और दीपेश चाहते थे कि उनका बेटा एक सिंगर बने। लेकिन अब दीपेश यह सपना, सपना की बनकर रह जाएगा। अब मैं मीत के लिए कुछ करने की कोशिश करूंगा। मैं मेरे परम मित्र दीपेश के लिए उसका यह सपना पूरा करूंगा।’ इसके अलावा जैन ने लोगों से अपील भी की है कि वह दीपेश को लेकर कुछ भी गलत खबरें ना फैलाएं |

यह भी पढ़ें : Animal से लीक हुआ Ranbir Kapoor और Anil Kapoor का Look, बदले अंदाज में नजर आए एक्टर

ताज़ा ख़बरें