Akshay Kumar की इस बड़ी फिल्म को ये दो नए डायरेक्टर डायरेक्ट करेंगे

बॉलीवुड के मेगास्टार अक्षय कुमार की आगामी फिल्म स्काईफोर्स को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है

Akshay Kumar: बॉलीवुड के मेगास्टार अक्षय कुमार जिनकी पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई हैं। इन फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद अब अक्षय कुमार एक बार फिर से बड़े पर्दे मासी फिल्मों से वापसी करने जा रहे हैं। इसी बीच अक्षय की भारतीय वायुसेना पर आधारित एक एरियल एक्शन फिल्म ‘स्काईफोर्स’ पर बड़ा अपडेट आया है।

अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्काईफोर्स’ को स्त्री, हिंदी मीडियम और भेड़िया जैसी बेहतरीन फिल्में देने वाले प्रोड्यसूर दिनेश विजान द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। अक्षय कुमार की इस फिल्म को दो नए डायरेक्टर द्वारा निर्देशित किया जायेगा। सूत्रों के अनुसार इस फिल्म को संदीप केलवानी और अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित किया जायेगा।

संदीप केलवानी जोकि अजय देवगन की दो बड़ी फिल्में रनवे34 और भोला के स्क्रीनप्ले राइटर रह चुके हैं। वहीं बात करें अभिषेक कपूर की तो उन्होंने नितेश तिवारी, राज और डीके और अमर कौशिक के साथ काम किया है। यह दोनों नए निर्देशक अक्षय कुमार की फिल्म स्काईफोर्स को डायरेक्ट करेंगे। हालांकि, इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है।

बता दें कि, फिल्म स्काईफोर्स को प्रोड्यूसर दिनेश विजान काफी बड़े लेवल पर बनाना चाहते हैं। इस फिल्म की कहानी भारतीय वायुसेना के साथ हुए एक असली घटना पर आधारित है। इस फिल्म में अक्षय कुमार एक भारतीय वायुसेना के ऑफिसर का किरदार निभाते हुए नजर आयेंगे। फिल्म की शूटिंग इसी साल मई के महीने में शुरू होने की उम्मीद है।

अक्षय की इस फिल्म की शूटिंग साल 2024 के मध्य में खत्म होने की उम्मीद है। फिल्म को साल 2024 के अंत तक रिलीज किया जा सकता है। इसके अलावा हो सकता है कि अक्षय की स्काईफोर्स और ऋतिक रोशन की फाइटर में बॉक्स ऑफिस पर टक्कर भी देखने को मिले, क्योंकि यह दोनों फिल्में एक ही साथ रिलीज हो सकती हैं।

अक्षय के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वे आखिरी बार फिल्म सेल्फी में नजर आए थे। लेकिन यह फिल्म फ्लॉप रही थी। अक्षय स्काईफोर्स के अलावा फिल्म हेरा फेरी 3, हाउसफुल 5 और बडे़ मियां-छोटे मियां जैसी फिल्मों में नजर आयेंगे।

ये भी पढ़ें:जानें फैंस और क्रिटिक्स को कितनी पसंद आई Sara Ali Khan की Gaslight

ताज़ा ख़बरें