Khal Nayak कल सिनेमाघरों में दोबारा होगी रिलीज, मुंबई में आज होने वाले ग्रैंड प्रीमीयर में Madhuri Dixit के आने की संभावना कम

4 सितंबर की शाम एक बार फिर से इस फिल्म के ग्रैंड प्रीमीयर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें फिल्म की लीड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित का आना तय नहीं है

Subhash Ghai Khal Nayak Grand Premiere Today: हिंदी सिनेमा के दूसरे शोमैन फिल्म मेकर सुभाष घई भी अब गदर एक प्रेम कथा के मेकर्स के पदचिन्हों पर चल चुके हैं। गदर एक प्रेम कथा की तरह ही सुभाष घई की फिल्म खलनायक 5 सितंबर को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हो रही है। इस फिल्म ने हाल ही में अपनी रिलीज के 30 साल पूरे कर लिए हैं और इसी के सेलीब्रेशन में इस फिल्म को दोबारा रिलीज किया जा रहा है। इसलिए 4 सितंबर की शाम एक बार फिर से इस फिल्म के ग्रैंड प्रीमीयर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें फिल्म की लीड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित का आना तय नहीं है।

6 अगस्त 1993 को सिनेमाघरों में रिलीज यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब चली थी। सुभाष घई की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक फिल्म रही है। फिल्म में जैकी श्रॉफ, संजय दत्त और माधुरी दीक्षित लीड भूमिका में थे। हालाकि पहले सुभाष घई नाना पाटेकर को लेकर इस नाम से एक आर्ट फिल्म बनाना चाह रहे थे, लेकिन जैसे जैसे फिल्म की कहानी को आगे लिखा गया। फिल्म ने कॉमर्शियल लुक ले लिया। इसके बाद नाना पाटेकर को रिप्लेस करके फिल्म की कास्टिंग फिर से की गई। खलनायक की लीड रोल के लिए संजय दत्त को कास्ट किया गया।

इस फिल्म के बारे में सुभाष घई ने जब एक बार लोगों से पूछा था कि उन्हे फिल्म में क्या अच्छा लगता है। तो किसी ने बल्लू बलराम को पसंद किया। तो किसी को चोली के पीछे का गाना मनोरंजक लगता है। पर अफसोस वो फिल्म की असल कहानी भूल जाते हैं। सुभाष घई के मुताबिक खलनायक एक मां की कहानी है। जिसे लोगों ने महसूस नहीं किया है। जानकारी के मुताबिक शाम होने वाले इस फिल्म के प्रीमीयर में माधुरी दीक्षित और राखी नहीं पहुंच पाएंगी, क्योकि वो बाहर हैं। इसके अलावा इस फिल्म के प्रीमीयर पर सुभाष घई,जैकी श्रॉफ और बॉलीवुड के दूसरे सितारों की मौजूदगी रहेगी।

वैसे भी इस फिल्म को लेकर रिलीज के समय और शूटिंग के वक्त भी काफी विवाद हुआ था। फिल्म की शूटिंग के समय ही मुंबई बम धमाकों के सिलसिले में संजू बाबा की गिरफ्तारी हुई थी और बाद में जमानत पर रिहा होने के बाद फिल्म की शूटिंग पूरी गई। इसके अलावा फिल्म के एक गाने चोली के पीछे को लेकर भी काफी विवाद हुआ था। अब देखना ये है कि खलनायक सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होने के बाद कितना बिजनेस करती हैं और सुभाष घई खलनायक 2 की घोषणा कब करते हैं। जो काफी समय से इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़े: Rishi Kapoor भी पापा Raj Kapoor की तरह बचपन से ही स्टार बनना चाहते थे, जानते हैं Mera Naam Jokar को लेकर क्या था…

ताज़ा ख़बरें