Sonu Sood helped Harbhajan Singh: कोरोना वायरस (Corona Virus) की दूसरी लहर ने देशभर में हाहाकार मचा रखा हैं। ऐसे मुश्किल घड़ी में आम और खास सभी परेशान हैं। देश में दवाई, इंजेक्शन, बेड और आईसीयू के लिए प्रभावित लोगों के परिजनों को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा हैं। इन परेशानियों का सामना आम लोगों के साथ-साथ स्टार्स को भी करना पड़ रहा हैं। ऐसे में लगातार लोगों की मदद के लिए बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) आगे आ रहे हैं। हाल ही में क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भी ट्विटर पर मदद मांगी थी, उन्होंने रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remedesivir Injection) के लिए सोनू सूद से मदद मांगी थी। सोनू सूद ने उनकी मदद की तो भज्जी ने सोशल मीडिया पर उनका शुक्रिया अदा किया है।
सोनू सूद (Sonu Sood) लगातार लोगों की मदद करने में जुटे हुए हैं. क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भी ट्विटर पर सोनू सूद से मदद मांगी थी। उन्होंने ये मदद कर्नाटक में एक मरीज के लिए मांगी थी। हरभजन सिंह ने ट्वीट किया था ‘1 रेमडेसिविर इंजेक्शन की जरूरत है। अस्पताल का नाम बसप्पा है और ये कर्नाटक में स्थित है.’ उनका ये ट्वीट देखने के बाद सोनू सूद ने रिएक्ट किया था, ‘भज्जी, इंजेक्शन पहुंच जाएगा.’
ये भी पढ़े: Corona से प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आए Anupam Kher, मुहैया करवा रहे हैं जरूरी चीज़ें
कुछ घंटे के बाद सोनू सूद की इस मदद के लिए हरभजन सिंह ने उनका शुक्रिया अदा भी किया। हरभजन ने लिखा, ‘शुक्रिया भाई… ईश्वर का आशीर्वाद बना रहे.’
आपको बता दे, सोनू सूद लगातार लोगों के लिए ऑक्सीजन बेड और रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध करवा रहे हैं। लोग सोशल मीडिया पर उनसे मदद मांगते हैं तो वह तुरंत मदद के हाथ आगे बढ़ाते हैं। इससे पहले, सूद ने अपने किसी रिश्तेदार के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की तलाश कर रहे सुरेश रैना की मदद भी की थी।