Corona से प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आए Anupam Kher, मुहैया करवा रहे हैं जरूरी चीज़ें

अभिनेता अनुपम खेर कोरोना से प्रभावित लोगों के लिए मुफ्त में चिकित्सा सहायता और अन्य राहत सेवा पहुंचाने में मदद कर रहे हैं।

Anupam kher started project Heal India to provide free medial aid to COVID-19 Patient: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर हर कोने में दिख रहा है। कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Coronavirus Second Wave) ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। देश में ऐसा माहौल हो गया है कि लोगों के लिए दवाइयों (Medicines), ऑक्सीजन (Oxygen) और अस्पतालों में बेड की कमी होने लगी है। हालांकि इस बीच केंद्र और राज्य सरकारें इन कमियों को पूरा करने के लिए हर तरह की कोशिश कर रही हैं। इसी के साथ ही दूसरी लहर से लड़ रहे प्रभावित लोगों की मदद के लिए बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood Celebrities) के कई सेलिब्रिटीज सामने आ चुके हैं।

अब तक बॉलीवुड के बहुत से सितारे कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Coronavirus Second Wave) से प्रभावित लोगों की मदद कर चुके हैं। अब इस कड़ी में मशहूर अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) का भी नाम शामिल हो गया है। उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ‘प्रोजेक्ट हील इंडिया’ (Project Heal India) प्रोग्राम शुरू किया है। इसके तहत वह पूरे भारत में मुफ्त चिकित्सा सहायता और अन्य राहत सेवा पहुंचाने में मदद कर रहे हैं।

ये भी पढ़े: Twitter अकाउंट सस्पेंड होने के बाद भी एक बार फिर Kangana Ranaut ने सीएम Mamata Banerjee पर कसा तंज

Anupam kher started project Heal India to provide free medial aid to COVID-19 Patient

अपने इस प्रोग्राम की जानकारी अनुपम खेर (Anupam Kher) ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। अनुपम खेर इसके जरिए अपने फैंस से जुड़े भी रहते हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह भारत में चिकित्सा सहायता उपलब्ध करवाने को लेकर बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक्टर के इस वीडियो पर उनके फैंस अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। साथ ही कमेंट कर उनकी इस काम के लिए जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।

अपने इस वीडियो के साथ अनुपम खेर ने ट्वीट में लिखा है, ‘अमेरिका के ‘ग्लोबल कैंसर फाउंडेशन’ और ‘भारत फोर्ज’ के साथ मिलकर यह काम किया जा रहा है। इसके जरिए अस्पतालों और एंबुलेंस को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, वेंटिलेटर्स , बैगपैक ऑक्सीजन मशीन, ट्रांसपोर्ट वेंटिलेटर्स और तमाम लाइफ सेविंग सामग्रियों की मुफ्त में मुहैया करवाई जाएंगी।’ सोशल मीडिया पर अनुपम खेर का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

आपको बता दें कि अनुपम खेर के अलावा सोनू सूद (Sonu Sood), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), अजय देवगन (Ajay Devgn), सोनू सूद (Sonu Sood),अक्षय कुमार (Akshay Kumar), और सलमान खान (Salman Khan) सहित कई बॉलीवुड सितारे कोरोना से प्रभावित लोगों की मदद कर रहे हैं।

ताज़ा ख़बरें