‘Animal’ पर फूटा Shailesh Lodha का गुस्सा, बोले- ये गलत दिखाया गया कि अल्फा मेल रोता नहीं…

फिल्म में रणबीर के अलावा मशहूर अभिनेता बॉबी देओल ने भी मुख्य किरदार निभाया था। बिना एक डायलॉग बोले बॉबी देओल ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था।

बॉलीवुड इंडस्ट्री की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक ‘एनिमल’ को रिलीज हुए लगभग 3 महीने होने को आए हैं लेकिन अभी भी इस फिल्म का विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म में दिखाया गया रणबीर का लुक काफी एग्रेसिव होता है। शुरुआत से ही रणबीर के इस लुक को लेकर काफी विवाद हुआ था। हर किसी ने इस पर अपनी राय साझा की। अब इसी बीच मशहूर अभिनेता शैलेश लोढ़ा ने भी फिल्म’ एनिमल’ पर अपनी राय साझा की और उन्होंने फिल्म को लेकर काफी कुछ कह दिया। तो आईए जानते हैं आखिर शैलेश लोढ़ा ने इस पर क्या कहा?

एनिमल पर एक्टर ने कसा तंज
टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में नजर आने वाले शैलेश लोढ़ा हाल ही में एक इंटरव्यू में शामिल हुए जहां पर उन्होंने कई मुद्दों पर बात की। इनमें से एक फिल्म ‘एनिमल’ भी मुद्दा था जिस पर उन्होंने खुलकर बात की और उन्होंने फिल्म ‘एनिम’ल पर तंज भी कसा। दरअसल, शैलेश ने रणबीर के कैरेक्टर रणविजय को अल्फा मेल बताया दिया।

उन्होंने एनिमल पर तंज करते हुए कहा कि, “आजकल ये बहुत चला है कि अल्फा मेल रोता नहीं है। किसने कहा भाई, रोना चाहिए। बिल्कुल रोना चाहिए। अगर आप रोते नहीं हैं, अगर आपके अंदर संवेदनशीलता ही खत्म हो गई है तो आप इंसान नहीं हैं। मैं रोता हूं। फिल्में देख कर रोता हूं। सड़क पर कुछ हो रहा होता है वो देख कर रो देता हूं। आदमी को रोना चाहिए, ये संसार का सबसे बड़ा गिफ्ट है।”

इस दौरान अभिनेता ने कहा कि, “मैं अपने लिए कोई सपना नहीं देखता। मैं कोई प्लानिंग नहीं करता। क्योंकि मैं अपनी जिंदगी ऐसे ही जीता हूं। मैंने आजतक कोई प्लानिंग नहीं की, मुझे भगवान जहां ले जाएं, मैं वहां चला जाऊंगा। जब मेरा जन्म ही मैंने तय नहीं किया तो मैं कर्म कैसे करूं। तो जो उसने भेजा वो मैं कर रहा हूं।”

बॉबी ने जीता फैंस का दिल
बता दें, संदीप रेडी की यह फिल्म दिसंबर में रिलीज हुई थी जिसके चर्चे अब तक है। फिल्म में रणबीर के अलावा मशहूर अभिनेता बॉबी देओल ने भी मुख्य किरदार निभाया था। बिना एक डायलॉग बोले बॉबी देओल ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। इसके अलावा फिल्म में अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी जैसे कलाकार नजर आए थे। बता दें, जल्द ही फिल्म का सीक्वल भी आ जाएगा। पिछले दिनों इसकी घोषणा भी कर दी गई।

ये भी पढ़ें: ‘मौत मुबारक हो, अब कभी वापस मत आना..’ जब Meena Kumari के निधन से फूली नहीं समाई थीं Nargis

ताज़ा ख़बरें