‘मौत मुबारक हो, अब कभी वापस मत आना..’ जब Meena Kumari के निधन से फूली नहीं समाई थीं Nargis

अपने पति की पाबंदियों से तंग आकर मीना कुमारी ने शराब को सहारा बना लिया। ऐसे में मीना कुमारी को लिवर सिरोसिस की बीमारी हो गई जिसके चलते उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

हिंदी सिनेमा की ‘ट्रेजेडी क्वीन’ कही जाने वाली मशहूर अदाकारा मीना कुमारी को भला को नहीं जानता? मीना कुमारी ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया। महज 33 साल की उम्र में मीना ने दौलत के साथ-साथ शोहरत भी पा ली थी। उन्होंने इतनी छोटी सी उम्र में 90 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था और वह 38 साल की उम्र में इस दुनिया को भी अलविदा कह गई थी। बता दे मीना कुमारी की जिंदगी काफी दुख भरी रही और उनकी मौत भी दर्दनाक तरीके से हुई थी। आज हम जानेंगे मीना कुमारी और नरगिस से जुड़ा एक ऐसा किस्सा जिसे सुनने के बाद आप दंग रह जाएंगे।

मीना पर लगा दी थी कई पाबंदियां
दरअसल, मीना कुमारी की जिंदगी शादी करने के बाद पूरी तरह से नरक बन गई थी। कहा जाता है कि उनके पति कमाल अमरोही उनके साथ काफी मारपीट किया करते थे। इतना ही नहीं बल्कि कमाल अमरोही ने मीना कुमारी पर कई तरह की पाबंदिया भी लगा दी थी। मीना को दूसरे मर्द से मिलने की इजाजत नहीं थी और ना ही वह दूसरे डायरेक्टर-प्रोड्यूसर के साथ उन्हें काम करने देते थे। हैरानी वाली बात तो यह है कि मीना कुमारी के मेकअप रूम में भी पुरुषों को जाने की मनाही थी।

शराब को सहारा बना चुकी थीं मीना
अपने पति की पाबंदियों से तंग आकर मीना कुमारी ने शराब को सहारा बना लिया। ऐसे में मीना कुमारी को लिवर सिरोसिस की बीमारी हो गई जिसके चलते उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं बल्कि वह दिन और रात तड़पती रहती थी। एक्ट्रेस नरगिस दत्त उनके बहुत अच्छी दोस्त थी और अक्सर उनसे मुलाकात करने के लिए आती थी। मीना का यह दर्द देखकर नरगिस बहुत आहत होती थी। वह बिल्कुल भी मीना को इस तकलीफ में नहीं देखना चाहती थी और उन्होंने बहुत कोशिश की कि, मीना शराब का नशा छोड़ दे लेकिन मीना इसमें पूरी तरह से डूब गई थी।

मौत पर ऐसा क्यों बोली थीं नरगिस?
इसी बीच 31 मार्च 1972 को मीना कुमारी इस दुनिया को अलविदा कह गई। जब नरगिस को यह खबर मालूम हुई तो उन्होंने बहुत दुख जताया, लेकिन इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा था कि, ‘मौत मुबारक हो मीना अब तुम कभी वापस मत आना’ क्योंकि मीना की जिंदगी काफी दर्दनाक थी और यही वजह थी कि नरगिस उन्हें इस तकलीफ में नहीं देखना चाहती थी।

ये भी पढ़ें: कचरे के ढेर से मिली इस बच्ची को Mithun Chakraborty ने दी नई जिंदगी, बेटी बनाकर की परवरिश, आज सुपरस्टार बनने को तैयार!

ताज़ा ख़बरें