Rajinikanth की Jailer का जलवा, जानिए Jailer के लिए किसने ली कितनी फीस, सिर्फ कैमियो के लिए इस एक्टर ने वसूली करोड़ों में फीस

फिल्म जेलर में काम करने के लिए साउथ के बड़े सुपरस्टार्स ने काफी मोटी रकम चार्ज की है। खबरों की माने तो एक कैमियो के रोल के लिए मोहनलाल की फीस आपको हैरान कर देगी

Rajinikanth Jailer Movie Star Cast Fee Budget: देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी साउथ थलाइवा एक्टर रजनीकांत की फिल्म जेलर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। दर्शक इस फिल्म को जमकर प्यार बरसा रहे हैं। देश के कई हिस्सों में सुबह सुबह ढोल नगाड़ों की थाप पर लोग नाचते गाते हुए अपने चहेते स्टार की इस फिल्म का स्वागत करते दिखे। दर्शकों करीब दो साल बाद रजनीकांत की जबरदस्त वापसी का जश्न मना रहे हैं।

फिल्म जेलर की एडवांस बुकिंग को देखते हुए टिकटों की मारमारी भी टिकट खिड़कियों व बुकिंग ऐप पर चल रही है। तो कई जगहों पर फ्री में भी टिकट बांटे जाने की खबर है। फिल्म दर्शकों के पसंद आ रही है। उनके मुताबिक जेलर पैसा वसूल फिल्म है। दर्शकों का पैसा वसूल तो हो रहा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म जेलर में काम करने के लिए इन सितारों ने कितनी मोटी रकम में फिल्म साइन की है। अगर नहीं, तो चलिए जानते हैं कि किस सितारे ने कितनी फीस प्रोड्यूसर से ली है।

सबसे पहले बात रजनीकांत की। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक फिल्म जेलर का कुल बजट करीब 225 करोड़ रूपये है। फिल्म में थलाइवा एक पुलिस अधिकारी का रोल प्ले कर रहे हैं। जिसने फिल्म में काफी एक्शन सीन्स किए हैं। रिपोर्ट्स पर भरोसा करें, तो रजनीकांत ने फिल्म के बजट का 48 फीसद हिस्सा यानि की करीब 110 करोड़ रूपये की फीस ली है। अमाउंट के हिसाब से देखे, तो यह एक बड़ी रकम है।

इसके अलावा साउथ सुपर स्टार मोहनलाल ने फिल्म में एक कैमियो के लिए 8 करोड़ रूपये चार्ज किए हैं। मोहनलाल का किरदार फिल्म में भले ही कैमियो का है। पर महत्वपूर्ण किरदार में वो हैं। जबकि शिवा राजकुमार ने 4 करोड़, अभिनेता जैकी श्रॉफ और तमन्ना भाटिया को भी 4 करोड़ का भुगतान किया गया है। रजनीकांत,मोहनलाल और कन्नड सुपरस्टार शिवा राजकुमार सभी ने अपने अपने अपीयरेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया है। तो वहीं तमन्ना का सिजलिंग परफॉर्मेंस लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया है।

ये भी पढ़े: Akshay Kumar की OMG 2 को मिले A प्रमाणपत्र से नाराज़ Pankaj Tripathi, तो वहीं Vivek Agnihotri ने कहा नहीं होना चाहिए सेंसर बोर्ड

ताज़ा ख़बरें