Akshay Kumar की OMG 2 को मिले A प्रमाणपत्र से नाराज़ Pankaj Tripathi, तो वहीं Vivek Agnihotri ने कहा नहीं होना चाहिए सेंसर बोर्ड

फिल्म द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक और सेंसर बोर्ड के सदस्य विवेक अग्निहोत्री ने अब ओएमजी 2 विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है

Pankaj Tripathi Talks About A Certificate To OMG 2: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की 11 अगस्त को रिलीज होने वाली फिल्म ओएमजी 2 को लेकर अभी भी विवाद जारी है। ओएमजी 2 को जहां 27 कट्स और ए सर्टिफिकेट के साथ मंजूरी दी गई है। वहीं अब भी इसे लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। फिल्म द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक और सेंसर बोर्ड के सदस्य विवेक अग्निहोत्री ने अब ओएमजी 2 विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। विवेक अग्निहोत्री का कहना है कि देश में सेंसर बोर्ड होना ही नहीं चाहिए।

फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री का मानना है कि फिल्मों में कट नाम की चीज सेंसर बोर्ड में होनी ही नहीं चाहिए। इंडिया डॉट कॉम से बातचीत में विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि वो सेंसर बोर्ड के सदस्य हैं लेकिन रिव्यू कमेटी का हिस्सा नहीं है। इसलिए उन्होने अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 अभी तक नहीं देखी है। लेकिन फिल्म में अक्षय कुमार के किरदार को बदलना नहीं चाहिए था। एक फिल्म निर्माता किस भावना से फिल्म बना रहा है। सेंसर को ये भी देखना चाहिए। विवेक ने आगे कहा कि ये तो हम सबको मालुम है कि सेंसर बोर्ड अपना अस्तित्व खो चुका है। वो किन लोगों के दबाव में काम कर रहा है। ये भी सबको मालुम है।

द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक ने ये भी कहा कि उनकी निजी राय तो ये है कि सेंसर बोर्ड नाम की कोई भी चीज होनी ही नहीं चाहिए। यहां तक कि हेट स्पीच को भी एक हद तक देने की अनुमति देनी चाहिए, क्योकि मैं फ्री स्पीच में भरोसा रखता हूं। विवेक ने आगे कहा कि अगर फिल्म मेकर की नीयत ठीक है, तो फिल्म में कट नहीं लगाने चाहिए। हालाकि मैं किसी भी फिल्म के बैन के खिलाफ हूं।

विवेक अग्निहोत्री के अलावा ओएमजी 2 में एक अहम किरदार निभा रहे पंकज त्रिपाठी भी फिल्म को ए प्रमाणपत्र दिए जाने से खुश नहीं हैं। उनका मानना है कि 12-17 वर्ष के बच्चों के लिए फिल्म में जो संदेश छुपा था, अब इस आयु वर्ग के बच्चे इससे वंचित हो जाएंगे। आपको बता दें कि फिल्म में अक्षय कुमार अब भगवान के देवदूत के किरदार में और पंकज त्रिपाठी भगवान के भक्त के रूप में नजर आएंगे। जबकि यामी गौतम एक वकील का किरदार निभा रही हैं।

ये भी पढ़े: Rajinikanth की Jailer को लेकर मुंबई में दिखी दीवानगी की हद, दूध से थलाइवा का किया गया अभिषेक, लोग बोले फिल्म हिट है

ताज़ा ख़बरें